बिलासपुर : बिलासपुर जिले के सकरी थाना क्षेत्र अंतर्गत कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या का मामला सामने आया है. घर के सामने गली में पानी बहाने के विवाद पर पड़ोसी ने कुल्हाड़ी से वार कर महिला की हत्या कर दी. मां पर हमला होता देख बचाव करने पहुंची बेटी के गर्दन पर वार कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई. वारदात के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. इस घटना के बाद मोहल्ले में सनसनी फैल गई है.

जानकारी के अनुसार ग्राम पेंडारी के सतनामीपारा में रहने वाला मंगलूराम कुर्रे (50) ऑटो चलाता है. घर में उसकी पत्नी शैलकुमारी कुर्रे (45) और दो बेटियां हैं. शनिवार की शाम करीब 5:30 बजे उनके पड़ोसी जमुना प्रसाद अनंत और परिवार के सदस्यों से विवाद हो गया. बताया जा रहा है कि जमुना उनके सामने रहता है और गली में पानी डाल देता है. पानी बहाने से मना करने पर झगड़ा शुरू हुआ और देखते ही देखते जमुना प्रसाद ने कुल्हाड़ी निकाल शैलकुमारी पर हमला कर दिया, जिससे वह खून से लथपथ होकर जमीन में गिर गई.
विवाद के दौरान बेटी सुचित्रा बचाव करने दौड़ी. इस पर जमुना प्रसाद ने सुचित्रा पर भी कुल्हाड़ी चला दिया, जिससे वह घायल हो गई. उस समय मंगलूराम ऑटो चलाने गया था. आसपास के लोगों ने उसे घटना की जानकारी दी. इसके बाद उसने पत्नी और बेटी को खून से लथपथ देखकर सकरी पुलिस को घटना की सूचना दी और वह अपनी बेटी को लेकर इलाज के लिए सिम्स लेकर पहुंचा, उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कार्रवाई करने के बाद आरोपी की जानकारी ली. वारदात के बाद आरोपी अपने घर में था, जिसे पुलिस पकड़कर थाने ले गई.
