रायपुर : राजधानी रायपुर के फूल चौक स्थित एक दुकान में रविवार की सुबह भीषण आग लग गई. आग लगने से पास की तीन दुकानें भी पूरी तरह खाक हो गईं. घटना 5 से 6 बजे के आस-पास की है. सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची. वहीं पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची.

जानकारी के अनुसार भीषण आग लगने से लाखों का सामान जलकर खाक हो गया है. घटना में दो गाड़ी भी पूरी तरह से जलकर राख हो गई है. वहीं एक कार के भी जलने की बात कही जा रही है. आग लगने से घर में कुछ लोग फंसे हुए हैं, जिन्हें बाहर निकालने की कोशिश की जा रही है. राहत की बात ये है कि किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है.

दुकान के सामने बना बिजली का खंभा भी पूरी तरह से जल गया जिससे सड़क पर बिजली के तारों से चिंगारी बरसती रहीं और दुकान से कई फीट ऊंची लपटें नजर आ रही थीं. स्थानीय लोगों ने इसकी खबर फायर ब्रिगेड को दी . मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची. तीन अलग अलग गाड़ियों द्वारा करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया हालांकि दुकानें पूरी तरह से जल चुकीं थी. बचाव टीम पानी की मदद से कूलिंग का काम कर रही है ताकि फिर से आग ना बढ़ जाए. आग लगने के कारण का फिलहाल पता नहीं चल सका है इसकी जांच की जाएगी. लोगों ने शार्टसर्किट की वजह से आग लगने की आशंका जताई है.
