भिलाई : बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर इन दिनों भिलाई में अपनी अपकमिंग वेब सीरीज मिसेज फलानी की शूटिंग कर रही हैं. इस फिल्म में स्वरा की मां का रोल छत्तीसगढ़ की बेटी और बॉलीवुड अभिनेत्री शोभिता श्रीवास्तव कर रही हैं. शोभिता ने बताया मिसेज फलानी वेब सिरीज 9 छोटे-छोटे पार्ट में तैयार की जाएगी. इसमें 9 अलग-अलग कहानी हैं. इस मूवी में स्वरा गांव की 9 लड़कियों का किरदार करती दिखेंगी. किसी में वो सादगी दिखाएंगी तो किसी पार्ट में गांव की मनचली लड़की का रोल अदा कर रही हैं. इस मूवी के कई पार्ट में शोभिता श्रीवास्तव स्वरा की मां का रोल निभाएंगी. शोभिता ने कहा कि उन्हें स्वरा भास्कर जैसी अभिनेत्री के साथ लीड रोल करने का मौका मिल रहा है. यह उनके लिए काफी बड़ी बात है.

फिल्म के डायरेक्टर मनीष किशोर ने बताया कि जब उन्होंने साइट विजिट की तो उन्हें छत्तीसगढ़ के गांव फिल्म की कहानी के लिए एकदम परफेक्ट लगे. इसलिए इस फिल्म की अधिकतर शूटिंग रायपुर और भिलाई के छोटे-छोटे गांव में हो रही है.
चरम सुख वेब सीरीज में सरपंच का रोल निभा चुकीं शोभिता
शोभिता श्रीवास्तव यूं तो बॉलीवुड में कई बड़े प्रोडक्शन हाउस के साथ काम कर चुकी हैं. उन्होंने क्राइम पेट्रोल, सावधान इंडिया, जैजै शनिदेव और रावण जैसे बड़े हिंदी सीरियल में रोल प्ले किया है. इसके साथ ही उन्होंने छत्तीसगढ़ी में कई हिट एलबम दिए हैं. शोभिता के कैरेक्टर को नई पहचान उल्लू ओटीटी प्लेटफार्म में बनी वेब सीरीज चरम सुख में मिला था. इसमें उन्होंने सरपंच का रोल काफी अच्छा प्ले किया था.
