रिसाली : धनोरा रोड में रिसाली रेल्वे क्रासिंग को आज 21 जनवरी की रात 10 बजे से 23 जनवरी सुबह 10 बजे तक बंद रखा जाएगा. इस दौरान फाटक पर मरम्मत का कार्य चलेगा. मरम्मत के कारण फाटक बंद रहने के दौरान वाहनों का आवागमन पूरी तरह बंद रहेगा.

दक्षिण मध्य रेलवे के वरिष्ठ सेक्शन इंजीनियर की ओर से इस क्रासिंग का उपयोग करने वालों से अपील की गई है कि वे रिसाली क्रासिंग बंद रहने के दौरान आवागमन के लिए बोरसी रेलवे क्रासिंग से आवागमन करें. स्थानीय प्रशासन को रेलवे की ओर से तदाशय की जानकारी दे दी गई है. याद रहे कि रिसाली के इस रेलवे क्रासिंग का उपयोग बड़ी संख्या में लोग करते हैं. इधर से धनोरा, हनोदा, पुरई, उतई आदि क्षेत्र के लोग आना जाना करते हैं.
