रायपुर : ईडी की जांच में फंसी न्यायिक रिमांड में जेल में बंद सौम्या चौरसिया के जमानत आवेदन पर गुरुवार को विशेष न्यायाधीश अजय सिंह राजपूत की कोर्ट में बहस चली. सौम्या की ओर से दिल्ली से आए अधिवक्ता मनिंदर सिंह और स्थानीय अधिवक्ता फैजल रिजवी ने कोर्ट के समक्ष पक्ष रखा.

उन्होंने बताया कि ईडी जबरन हमारे पक्षकार को आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में फंसा रही है. ईडी की ओर से जो संपत्ति जब्त करना बताया जा रहा है, वह सौम्या की नहीं, बल्कि उनके परिवार के लोगों के नाम पर है. उनके पास से कुछ भी नहीं मिला है.
यहीं नहीं, ईडी ने जब-जब नोटिस देकर बुलाया तब-तब जाकर जांच में पूरा सहयोग दिया गया. न्यायाधीश ने बहस सुनने के बाद ईडी को पक्ष रखने को कहा. ईडी की ओर से उपस्थित अधिवक्ता ने शुक्रवार को पक्ष रखने का समय मांगा जिस पर कोर्ट ने सहमति दी. शुक्रवार को ईडी का पक्ष सुनने के बाद कोर्ट जमानत पर फैसला सुनाएगा.
