दुर्ग- दुर्ग में एक नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी ने काली मोतियों की माला बनाने के बिजनेस के नाम पर 9 हजार से अधिक महिलाओं से सवा दो करोड़ रुपए की ठगी की है. नेटवर्क कंपनी संचालक द्वारा कार्यालय में ताला लगाकर भाग जाने के बाद महिलाओं ने इसकी शिकायत कोतवाली थाने में की. नेटवर्क कंपनी संचालक द्वारा कार्यालय में ताला लगाकर भाग जाने के बाद महिलाओं ने इसकी शिकायत कोतवाली थाने में की. महिलाओं और उनके परिजनों ने इसके विरोध में गुरुवार को जमकर हंगामा किया. महिलाएं द्वारा बनाया गया प्रोडक्ट लेकर कंपनी के कार्यालय पहुंची तो वहां ताला लगा था. फोन लगाने पर मोबाईल बंद आया. इससे वहां हड़कंप मच गया धीरे-धीरे यहां एक हजार से अधिक महिलाएं और उनके परिजन पहुंचे और उन्होंने जमकर हंगामा किया और कंपनी कार्यालय में पथराव भी किया.
पुलिस मामला दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.

जानकारी के मुताबिक दुर्ग में नवंबर 2022 में होमग्राउंड कार्पोरेशन नाम की कंपनी ने दो महिला पहले अपना एक ऑफिस इंदिरा मार्केट में खोला था. इस कंपनी का दावा था कि वो काले मोतियों की माला और पतंग का बिजनेस करने आई है. इसमें जो महिलाएं जुड़ेंगी उन्हें मुनाफा होगा. कंपनी के डायरेक्टर सानू कुमार ने महिलाओं से वादा किया था कि वो 2500 रुपए जमा करके अपना रजिस्ट्रेशन कराएं और उसके एवज में वो उन्हें काली मोती और पतंग बनाने का मटेरियल दिया जायेगा, यदि 15 दिन के अंदर वो सामान बनाकर जमा करेंगी तो उन्हें उसके बदले में 3500 रुपए मुनाफा दिया जाएगा.
इस पूरे मामले में दुर्ग नगर निगम के अधिकारियों की लापरवाही भी सामने आई है. उन्होंने कंपनी के संचालक के बारे में बिना कोई जांच किए या जानकारी लिए कंपनी को गुमास्ता लाइसेंस भी जारी कर दिया. इसलिए पुलिस यह भी जांच करेगी की उसे गुमास्ता लाइसेंस किन दस्तावेजों के आधार पर जारी किया गया.
