दुर्ग- प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के आह्वान पर मोर आवास मोर अधिकार कार्यक्रम के तहत दुर्ग जिला भारतीय जनता पार्टी द्वारा अहिवारा मंडल प्रभारी राजेश ताम्रकार, सह प्रभारी दिलीप साहू, विशेष अतिथि चंद्रशेखर बंजारे ने अहिवारा मंडल की बैठक में मंडल पदाधिकारी की उपस्थिति में संपन्न हुई. बैठक को संबोधित करते हुए प्रभारी राजेश ताम्रकार ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार गरीबों को भवन निर्माण करके नहीं देना चाहते तथा इनको पक्के मकान से वंचित करना चाहती है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने मोर आवास मोर अधिकार के तहत करोड़ों रुपया मकान बनाकर गरीबों को देने के लिए प्रदेश सरकार को भेजा लेकिन प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल उक्त राशि को दूसरे मद में खर्च कर प्रदेश के गरीब आदिवासी पिछड़े व अन्य जातियों को पक्के मकान के अधिकार से वंचित करना चाहती है.


प्रधानमंत्री का सपना है की छत्तीसगढ़ के गरीब, बेसहारा परिवार को पक्का मकान बनाकर दिया जाए ताकि उस मकान में रहकर अपने बच्चों का शादी कर सके तथा सिर छुपाने की जगह मिल सके इस हेतु प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने मोर आवास मोर अधिकार के तहत छत्तीसगढ़ मैं भूपेश सरकार को करोड़ों रुपए भेजे हैं लेकिन सरकार गरीबों की उपेक्षा कर रही है तथा मकानों से वंचित कर रही है इसलिए इस बैठक में सभी से आह्वान करते हैं कि मोर आवास मोर अधिकार के तहत पूर्व में जिनको आवास प्राप्त हुआ है उन हितग्राहियों से संपर्क कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा हितग्राहियों को मोरा अवास मोर अधिकार के तहत पक्का मकान दिया गया है उसकी जानकारी दी गई है तथा इन सभी को अगली मीटिंग में बुलाकर सम्मान पत्र भी देना है तथा इन सभी का सम्मेलन भी कराया जाएगा तथा भूपेश सरकार से मांग करते हैं कि केंद्र सरकार जो रुपया भेजती है उसे गरीबों को पक्का मकान बनाकर देने के लिए ही मद में रखा जाए दूसरे मद में खर्च करके हितग्राहियों के साथ धोखाधड़ी मत किया जाए.
इस बैठक में मंडल अध्यक्ष लीमन साहू, महामंत्री संजय पांडे, सुदर्शन गिरी, अनुज साहू, विद्यानंद कुशवाहा, वरिष्ठ कार्यकर्ता भूपेंद्र सिंह, केके खेलवार, नरेंद्र अग्रवाल, गणेश टंडन, सौरभ टंडन, शैलेंद्र अग्रवाल, सामान्य पटेल, सोम रत्न, सोनी वकील टांडी, ईश्वर शर्मा, गेंद लाल जोशी सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे.
