
राहुल गौतम राजनांदगांव- संस्कारधानी राजनांदगांव शहर कि सेवा भावी संस्था बाल रत्न मंच सेवा समिति के अध्यक्ष राहुल अग्रवाल उपाध्यक्ष संदेश जैन एवं सचिव सौरभ खंडेलवाल ने बताया कि बाल रत्न मंच सेवा समिति द्वारा संचालित गौ सेवा रथ दो रोटी का आज स्थापना दिवस मनाया गया. मकर संक्रांति के पावन अवसर पर आज से 17 वर्ष पूर्व अखंड परम धाम हरिद्वार के संस्थापक महामंडलेश्वर स्वामी अखंड परमानन्द गिरी जी महाराज के करकमलों द्वारा संस्कारधानी राजनांदगांव में प्रथम गौ सेवा रथ दो रोटी योजना का शहर के गायत्री मंदिर प्रांगण से उद्घाटन किया गया था.
उसके बाद आज तक गौ सेवा रथ दो रोटी योजना को संस्कारधानी राजनांदगांव के प्रत्येक गली- मोहल्ले कालोनियों के घरों के धर्म प्रेमी नन्हे-नन्हे बच्चे युवाओं माताओं बहनों एवं वरिष्ठ जनों का अपार जनसहयोग से सफलता पूर्वक 17 वर्ष पूर्ण होने पर आज मकर संक्रांति के पावन अवसर पर 18 वे वर्ष के शुभ मंगल प्रवेश पर दो रोटी गौ सेवा रथ को सुन्दर फूल मालाओं से सुसज्जित कर शहर के गणेश मंदिर से गौ माता कि पूजा अर्चना आरती कर हरि घास गुड़ रोटी तिल के लड्डू मुररा खिलाए.
इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता माननीय अशोक चौधरी संस्था के अध्यक्ष राहुल अग्रवाल उपाध्यक्ष संदेश जैन सचिव सौरभ खंडेलवाल कोषाध्यक्ष मंयंक कृष्णा शर्मा प्रचार प्रसार प्रमुख रितेश यादव व नन्हे-मुन्ने बच्चे युग खंडेलवाल संचित खंडेलवाल एवं एक पहल एक कोशिश संस्था के अध्यक्ष सूरज गुप्ता एल्डरमैन प्रभात गुप्ता राजा साथ ही मनीष यादव पत्ते लाल साहू विशेष रूप से उपस्थित थे.
गणेश मंदिर गुरुद्वारा के सामने से गौ सेवा रथ दो रोटी को नगर भ्रमण करते हुए संस्था के सदस्यों द्वारा गौ माता कि पूजा व गुड़, रोटी, लड्डू गौ माताओं को शहर के फव्वारा चौक मानव मंदिर चौक सिनेमा लाईन आजाद चौक भारत माता चौक गंज लाइन रामाधीन मार्ग होते हुए सुरजन गली से सुभाष द्वार कामठी लाईन श्री सत्यनारायण मंदिर तक शहर के विभिन्न समाज प्रमुखों द्वारा गौ माता कि पूजा अर्चना कर हरि घास गुड़ रोटी तिल लड्डू मुररा लड्डू खिलाए गौ पूजन में श्री नंदकिशोर सुरजन दिनेश भाई पटेल द्वारका प्रसाद अग्रवाल कमल पोरवाल फूलचंद जैन जय प्रकाश अग्रवाल एवं धर्म प्रेमी वंदना गुप्ता प्रतिभा खंडेलवाल, रानी यादव, प्रिती गुप्ता द्वारा गौ पूजन कर आज के आयोजन में सभी गणमान्य जनों ने सहभागिता निभाई.
श्री सत्यनारायण मंदिर के पास मकर संक्रांति के पावन अवसर पर तिल के लड्डू गुड चना मुररा लड्डू का वितरण बाल रत्न मंच सेवा समिति गौ सेवा रथ दो रोटी के माध्यम से कर समापन किया गया. उक्त जानकारी बाल रत्न मंच सेवा समिति के प्रचार प्रसार प्रभारी रितेश यादव ने दी.