थाना पुलगांव के ग्राम रसमड़ा शिवनाथ ब्रिज रेल्वे पटरी विद्युत पोल के पास का मामला
दुर्ग- पुलिस चौकी अंजोरा थाना पुलगांव के ग्राम रसमड़ा शिवनाथ ब्रिज रेल्वे पटरी विद्युत पोल क्रमांक 1871/16 पर अज्ञात युवक उम्र करीबन 20-25 वर्ष की ट्रेन से कटकर कमर से धड़ अलग हो गया है. मृत हालत में रेल्वे ट्रैक पर शव पड़ा हुआ मिला. सूचना मिलने पर अंजोरा पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर पंचनामा कार्यवाही कर शव के वारिसानों की पतासाजी कर तलाश की जा रही है. पुलिस ने बताया मृतक का रंग सांवला, दुबला पतला बदन, दाढी मुंछ, बाल काला है, बदन में ग्रे फूल शर्ट जिसमें Revolution लिखा है एवं काला लोवर पहना हुआ है. मृतक के संबंध में पुलिस चौकी अंजोरा जिला दुर्ग 94791- 92060, पुलिस नियंत्रण कक्ष भिलाई फोन 0788 2283151 पर सूचना दी जा सकती है.

