कटघोरा थाना क्षेत्र के मुख्य मार्ग पर हुए सड़क हादसे में 5 वर्षीय पुत्र के जन्मदिन के लिए बच्चे का बर्थडे केक लेकर युवक अपने घर जा रहा था. तभी सामने से आई बाइक से उसकी बाइक की टक्कर हुई जिसमें पिता-पुत्र की मौत हुई है. सड़क हादसे से गुस्साए लोगों ने चक्काजाम कर नारेबाजी करने लगे. सूचना मिलने पर कटघोरा SDM मौके पर पहुंचे और स्थिति को संभालते हुए चक्काजाम को समाप्त कराया.


हादसा इतना भयानक था कि मौके पर ही अजय और उसके 5 साल के बेटे हिमांशु की मौत हो गई. जबकि पत्नी और बड़े बेटे को हल्की चोटें आई हैं. वहीं दूसरे बाइक का चालक गंभीर रूप से घायल हुआ है. घटना के बाद आस-पास के लोग मौके पर पहुंच गए और घायलों को अस्पताल भेजा गया.
बेटे के जन्मदिन के के लिये केक लेने निकले थे बताया गया कि महोत्सव के बाद हिमांशु का जन्मदिन होने पर केक लेने कटघोरा गए थे. वहां से केक लेने के बाद वापस लौट रहे थे तभी कटघोरा से बिलासपुर मार्ग पर कारखाने के पास पहुंच थे. उसी वक्त सामने से रही बाइक से इनकी बाइक की टक्कर हो गई.
