जगदलपुर में भाजपा जिला मंत्री बुधराम करटाम का शव घर से करीब 2 किमी दूर पर उनकी लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. मंत्री बुधराम करटाम शव के सिर पर चोट के निशान मिले हैं. सुबह घर से टहलने के लिए निकले थे. इसके बाद से उनका कुछ पता नहीं था. काफी देर तक जब नहीं लौटे तो परिजनों ने तलाश शुरू की और इसी बीच बास्तानार के पास सड़क किनारे शव पड़ा होने की जानकारी मिली. ग्रामीणों ने शव की पहचान बुधराम कटराम के तौर पर की. भाजपा नेता की हत्या करने की आशंका की जा रही है.

बुधराम कटराम किलेपाल पंचायत के सचिव रह चुके थे. उन्होंने सन 2004-5 में भाजपा में आया था. उनकी पत्नी किलेपाल की सरपंच हैं. बुधराम किलेपाल के पंचायत सचिव रह चुके थे. उन्होंने साल 2004-5 में सचिव पद को छोड़ दिया था. फिर भाजपा में शामिल हो गए थे. इसी साल वे किलेपाल के सरपंच बने थे. यहीं से उनकी राजनीतिक करियर की शुरुआत हुई थी. फिर उन्हें बास्तानार मंडल का युवा मोर्चा अध्यक्ष बनाया गया था. वहीं वर्तमान में बुधराम करटाम भाजपा के जिला मंत्री के पद पर थे. साथ ही दरभा मंडल के प्रभारी का भी उन्हें जिम्मा मिला था.
