दुर्ग के पद्मनाभपुर चौकी क्षेत्र व मोहन नगर थाना क्षेत्र दो सूने मकानों से लाखों की चोरी का मामला आया है. परिवार के लोग घर में ताला लगाकर गए और वापस लौटते तक घर से चोरों ने सोने-चांदी के जेवर सहित नगदी रुपये लेकर भाग निकले. दुर्ग शहर में चोरों का गिरोह बढ़ गया है.

पहली मामला मोहन नगर थाना क्षेत्र की है. वार्ड क्रमांक 16 जयंती नगर निवासी संतोष कुमार निर्मलकर 11 जनवरी की शाम को परिवार सहित अपने गृहग्राम इरईखुर्द थाना घुमका जिला राजनांदगांव गया था. इस बीच घर पर चोरों ने धावा बोल दिया. संतोष निर्मलकर की भतीजी ने घर पर चोरी की सूचना दी. दूसरे दिन वापस लौटकर देखा तो घर के अंदर अलमारी टूटी थी और सारा सामान बिखरा हुआ था. चोरों ने सोने का नेकलेस, सोने का झुमका 1 जोडी, ईयर रिंग 2 जोडी, 6 नग गेहू दाना, 2 सोने की अंगुठी, चांदी का पायजेब 3 जोडी, चांदी का सिक्का 5 नग, चांदी की पायल 8 जोड़ी के साथ लगभग 10,000 रुपए नगदी गायब थी। इस मामले में शिकायत के बाद मोहन नगर पुलिस ने घाटा 457, 380 के तहत अपराध दर्ज कर लिया गया है.
दूसरा मामला चौकी पद्मनाभपुर क्षेत्र का है धनोरा निवासी मनहरण लाल साहू 14 जनवरी को अपने परिवार के साथ गांव में रामायण प्रतियोगिता का कार्यक्रम देखने गया था. उस रात करीब 1 बजे वह परिवार के साथ घर वापस लौटा तो देखा कि घर में समान इधर-उधर बिखरा पड़ा हुआ था एवं पीछे गेट का ताला टूटा हुआ था. अलमारी भी खुली थी जिसमें से सोने का रानी हार, झूमका तथा चांदी का पायल बिछिया चोर ले उड़े. पद्मनाभपुर चौकी पलिस ने इस मामले में धारा 457, 380 के तहत अपराध दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुटी हुई है.
