रायपुर : मकर संक्रांति पर आज टाटीबंध स्थित भगवान श्री अय्यप्पा के मंदिर में पूजा-अनुष्ठान व विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन हुआ. श्री अय्यप्पा सेवा संघम के अध्यक्ष विनोद पिल्लई ने बताया कि नववर्ष में ग्रहों की विपरीत दशाओं के कारण संभावित दोषों से मुक्ति के लिए शनिश्वर भगवान श्री अय्यप्पा के मंदिर में कार्यक्रम का शुभारंभ ब्रह्ममुहूर्त में मंदिर की पवित्र 18 सीढ़ियों के खुलने के साथ प्रारंभ हुआ, जो देर रात्रि तक जारी रहेगा. सुबह साढ़े चार बजे प्रभात फेरी तथा पौने पांच बजे निर्माल्य दर्शन के साथ भगवान अय्यप्पा का सवा पांच बजे अभिषेक किया गया. इसके बाद सुबह 5.45 को गणपति होम एवं सात बजे ऊषा पूजन, भागवत पारायणम् के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ.


इसके बाद सुबह 8.30 बजे पल्लीकेट्टु सहित पवित्र 18 सीढ़ियों का आरोहण किया गया. केवल व्रत लिए हुए भक्तों को पल्लीकेट्टु के साथ सीढ़ी चढ़ने की अनुमति दी गई. आरोहण के बाद सुबह 9 बजे घी अभिषेक, 9.30 बजे अवरोहण, 10 बजे से 10.30 बजे तक मध्याह्न पूजा हुई. दोपहर 12.30 बजे से 3.30 बजे तक अन्नदान (महाभंडारा) का आयोजन होगा. शाम 5 बजे से 7 बजे तक दीप अलंकार (ज्योति), निरमाला एवं आरती होगी. शाम 7 से 9 बजे तक भजन, 8.15 बजे से 8.30 बजे तक रात्रि भोग पूजा की जाएगी. संध्या समय भक्तजन लाखों दीपकों से मंदिर प्रांगण को सुसज्जित करेंगे. मकर ज्योति जलाने के इच्छुक भक्तजन तेल एवं बत्ती साथ लाकर मकर ज्योति जलाकर पुण्य लाभ प्राप्त कर सकते हैं.
