जालंधर से कांग्रेस सांसद संतोख सिंह का निधन हो गया, जब वह पंजाब के फिल्लौर में भारत जोड़ो यात्रा पर थे और राहुल गांधी की यात्रा में चल रहे थे. इसी दौरान अचानक से उनकी तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया और मौत का कारण हार्ट हटैक बताया जा रहा है. संतोख सिंह की उम्र 76 साल की थी.

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने उनके निधन पर ट्वीट करते हुए कहा, ‘हमारे सांसद संतोख सिंह चौधरी के असामयिक निधन के बारे में जानकर गहरा सदमा और दुख हुआ. उनका जाना पार्टी और संगठन के लिए बड़ा झटका है. दुख की इस घड़ी में मेरा दिल उनके परिवार, दोस्तों और फॉलोअर्स के साथ है. भगवान उसकी आत्मा को शांति दे.
लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने ट्वीट करते हुए लिखा, जालंधर से लोकसभा सांसद संतोख सिंह जी के निधन पर शोक व्यक्त करता हूं. सुदीर्घ सार्वजनिक जीवन में जनहित के मुद्दों पर वे सदैव मुखर रहे. सदन में अनुशासन से अपनी बात रखना उनके व्यक्तित्व की खासियत थी. ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें. सांसद संतोख चौधरी का पार्थिव शरीर उनके जालंधर स्थित आवास पर ले जाया जाएगा.
श्रीनगर में 30 जनवरी को होगा यात्रा का समापन
भीषण ठंड के बावजूद सैकड़ों लोग पदयात्रा में शामिल हुए. पार्टी के कई समर्थक यात्रा के दौरान राष्ट्रध्वज लेकर चले. यह यात्रा कपूरथला में फगवाड़ा के मेहत गांव के पास रात्रि विश्राम करेगी. तमिलनाडु के कन्याकुमारी से सात सितंबर को शुरू हुई भारत जोड़ो यात्रा 30 जनवरी को श्रीनगर में समाप्त होगी, जहां राहुल गांधी जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी में तिरंगा फहराएंगे. यह पदयात्रा अब तक तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और हरियाणा से होकर गुजर चुकी है.
