राहुल गौतम-राजनांदगांव- कलेक्टर डोमन सिंह ने डोंगरगांव विकासखंड के ग्राम पंचायत कोकपुर का निरीक्षण किया. महिला समूह द्वारा यहां की जा रही खेती-बाड़ी कार्यक्रम को देखकर कलेक्टर ने काफी प्रसन्नता जाहिर की. इस गौठान में तीन समूह के द्वारा योजना अंतर्गत गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है. यहां एक समूह के द्वारा आधी एकड़ भूमि में टमाटर, फूलगोभी, नवलगोल, भाटा, हरी मिर्ची की खेती की जा रही है. हरी सब्जी से भरी बाड़ी को देखकर कलेक्टर ने महिला समूहों की मेहनत की सराहना की. दूसरे समूह के द्वारा यहां मछली पालन का व्यवसाय किया जा रहा है. इसी तरह तीसरे समूह के द्वारा कंपोस्ट खाद का निर्माण किया जा रहा है. 4 क्विंटल कंपोस्ट खाद का निर्माण कर लिया गया है. महिला समूह के खाते में 1 लाख 63 हजार रूपए की राशि जमा हो गई है. महिला समूह द्वारा जो मछली पालन किया गया है. वह आने वाले दो-तीन महीने में बिक्री के लायक हो जाएगा. कलेक्टर ने कहा कि महिलाओं ने आपसी सहभागिता से एकजुटता के साथ योजना को सफल बनाने में योगदान दिया है.

कलेक्टर ने किया ग्राम पंचायत चीचदो का निरीक्षण –
कलेक्टर ने भ्रमण के दौरान ग्राम पंचायत चिचदो का निरीक्षण किया. यहां नवीन ग्राम पंचायत का निर्माण किया गया है. कलेक्टर ने यहां पहुंचकर ग्राम पंचायत निर्माण की गुणवत्ता का मुआयना किया. कलेक्टर ने सरपंच की मांग पर ग्राम पंचायत की सुरक्षा के लिए बाउंड्रीवॉल हेतु 5 लाख रूपए की स्वीकृति दी. इस मौके पर जिला पंचायत सीईओ अमित कुमार, एसडीएम सुनील नायक सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.
