स्पंज आयरन फैक्ट्री में जोरदार ब्लास्ट, 6 लोगों की मौत

बलौदाबाजार- जिले के बकुलाही इलाके में स्थित एक स्पंज आयरन फैक्ट्री में गुरुवार सुबह करीब 9:30 बजे जोरदार ब्लास्ट हो गया. हादसा उस समय हुआ जब किलन में कोयला जलाकर उसे घुमाया जा रहा था. अचानक हुए धमाके से पूरे प्लांट में अफरा-तफरी मच गई. जानकारी के मुताबिक, इस हादसे में 6 लोगों की मौत बताई जा रही है, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. यह पूरा मामला भाटापारा ग्रामीण थाना क्षेत्र का है. ब्लास्ट की सूचना मिलते ही पुलिस, प्रशासन और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गई. राहत और बचाव कार्य तेजी से चलाया गया. जानकारी के मुताबिक, घायलों को पहले भाटापारा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बिलासपुर रेफर किया गया है.
इस घटना पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि इस मामले की उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए. उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा, बलौदाबाजार जिले के बकुलाही इलाके में स्थित एक स्पंज आयरन फैक्ट्री में ब्लास्ट की दुखद सूचना प्राप्त हुई. इस भीषण हादसे में 6 फैक्ट्री कर्मियों के निधन की जानकारी मिली है. ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति एवं शोकाकुल परिजनों को इस अपार दुःख को सहन करने का सामर्थ्य दें. शासन-प्रशासन से अनुरोध हैं कि घायलों के यथोचित उपचार की व्यवस्था उपलब्ध कराई जाए. इसके साथ ही मृतकों के परिजनों हेतु उचित मुआवजे की व्यवस्था करते हुए इस मामले की उच्चस्तरीय जांच करवाई जाए और इस हादसे के दोषियों पर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए.
