पुलिस ने चोरी के दो मामलों का किया खुलासा, आरोपी के कब्जे से सोने-चांदी के जेवरात समेत 8 लाख की संपत्ति जब्त

बालोद- जिले के ग्राम झलमला में हुई दो चोरी की वारदातों का बालोद पुलिस ने 24 घंटे के भीतर खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से सोने-चांदी के जेवरात, 4 हजार रुपये नगद, चोरी में प्रयुक्त मोटर सायकल और एक लोहे की हथौड़ी समेत 8 लाख 52 हजार 450 रूपये की संपत्ति को जब्त किया गया. इस कार्रवाई में थाना बालोद और साइबर सेल की विशेष भूमिका रही.
पहला मामला- प्रार्थी राकेश कुमार ठाकुर पिता हरिराम ठाकुर उम्र 42 वर्ष पता शांतिनगर घोटिया चौक झलमला थाना व जिला बालोद से पुछताछ कर कथन लिया जो अपने कथन मे बताया कि घटना स्थल मकान मे अपने पत्नि व दो बच्चों के साथ रहते है दोनो पति पत्नि शिक्षा विभाग मे नौकरी करते है प्रातः 09.30 बजे दोनो बच्चे स्कूल जाने के पश्चात घर मे ताला लगाकर दोनो पति पत्नि अपने-अपने कर्तव्य स्थल पर चले जाते है शाम 04.30 बजे वापस आते है यह स्कूल से वापस आ रहा था उसी समय इसकी पत्नि इसे फोन कर बतायी कि घर का दरवाजा खुला है, कमरा अंदर आलमारी एवं दीवान पलंग खुला है सामान अस्त व्यस्त बिखरा पड़ा है बताने पर घर पहुंचकर देखा तो इसके घर का ताला टुटा हुआ था घर में चोरी होने की अंदेशा पर घटना की सूचना पुलिस को दिया गया, पुलिस स्टॉप व डॉग स्क्वॉड, फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट इसके घर पहुंचकर सर्च किया गया सर्च के पश्चात यह अपने घर के दीवान पलंग व आलमारी मे रखे सोने चांदी के जेवरात को देखा तो रखे स्थान पर नही था, सामान अस्त व्यस्त पड़ा हुआ था अज्ञात चोर द्वारा इसके घर अंदर प्रवेश कर दरवाजा का लॉक तोड़कर दीवान पलंग एवं आलमारी में रखे सोने चांदी के जेवरात कीमती 7,91,000/-रूपये की संम्पति को चोरी कर ले जाने के रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 30/2025 धारा 331(3), 305, बीएनएस अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया.
दूसरा मामला- प्रार्थिया नम्रता देवी उम्र 55 वर्ष पता शांतिनगर घोटिया चौक झलमला थाना व जिला बालोद (छ.ग.) ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 19.01.2026 के 09.30 बजे से 16.30 बजे के मध्य कोई अज्ञात चोर द्वारा मकान के सामने की दिवाल को फांदकर सामने चैनल गेट एवं दरवाजा मे लगे ताला को तोड़कर अंदर घुसकर कमरे के दरवाजा में लगे ताला को तोड़कर कमरा अंदर रखे लकड़ी की दराज से नकदी 4000/-रूपये चोरी करने कि रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है.
लगातार क्षेत्र में हो रही चोरी को रोकने व आरोपियों को पकड़ने निरीक्षक शिशुपाल सिन्हा व साइबर सेल से एक विशेष टीम गठित किया गया था. गठित टीम द्वारा लगातार अज्ञात आरोपी का पता तलाश करने पर संदेही लक्ष्मण सिंग ठाकुर को अभिरक्षा में लेकर कड़ाई से पुछताछ करने पर 19.01.2026 को चोरी करने के नियत से अपने मोटर सायकल में एक लोहे की हथौड़ी लेकर ग्राम झलमला में पहुंचकर राईस मिल के पास अपनी मोटर सायकल खड़ी कर सुनसान मकान की तलाश करते झलमला के धमतरी रोड किनारे दो मकान जिसमें ताला लगा हुआ होने से पहले मकान की दिवाल को फंाद कर मकान के चैनल गेट एवं दरवाजा में लगे ताला को हथौडी को तोड़कर अंदर कमरे के दरवाजा में लगे ताला को तोड़कर अंदर लकड़ी के दराज में रखे नगदी 4,000 रू को चोरी करने के बाद उसी मकान से लगे दूसरे मकान के दिवाल को फांद कर दरवाजे के ताला को तोड़कर अंदर घुसकर दिवान पलंग एवं आलमारी में रखे सोने चांदी के जेवरात को चोरी कर अपने किराये के घर डौण्डी लोहारा में ले जाकर रखना बताने पर आरोपी को अभिरक्षा में लेकर डौण्डी लोहारा आरोपी के किराये के मकान में पहुंचने पर आरोपी द्वारा अपने मकान के अंदर से चोरी गई मशरूका सोने चांदी की जेवरात एवं नगदी 4000 रू, घटना करने गये मोटर सायकल और घटना में प्रयुक्त एक लोहे की हथौड़ी को पेश करने पर गवाहों के समक्ष जप्त कर चोरी गई मशरूका कीमती 8,52,450 रू का बजाप्ता शुमार किया गया. आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है.
आरोपी को पकड़ने में निरीक्षक शिशुपाल सिन्हा, सउनि सूरज साहू, प्र.आर. योगेश सिन्हा, प्र.आर. दुर्याेधन सिंह, आर. मनीष राजपुत, आर. धनेश्वर साहू तथा सायबर सेल बालोद प्रभारी सउनि धरम भूआर्य, आरक्षक, भोप सिंह साहू, राहुल मनहरे, विपिन गुप्ता, आकाश दुबे, पूरन देंवागन, आकाश सोनी, योगेश गेडाम, गुलझारी साहू का विषेष सराहनीय योगदान रहा.
गिरफ्तार आरोपी
लक्ष्मण सिंग ठाकुर पिता गंगुराम ठाकुर उम्र 30 वर्ष सा. खैरतराई बीचपारा थाना व जिला बालोद (छ.ग.) हाल डौण्डीलोहारा वार्ड नं. 11 नरबदिया साहू के मकान थाना डौण्डीलोहारा जिला बालोद.
