तत्कालीन एएसपी पर स्पा सेंटर से अवैध वसूली के आरोप, शिकायत के बाद जांच के आदेश जारी

बिलासपुर- न्यायधानी बिलासपुर के एक स्पा सेंटर संचालक ने तत्कालीन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) राजेंद्र जायसवाल और वर्तमान सिविल लाइन थाना प्रभारी के खिलाफ सनसनीखेज आरोप लगाते हुए उच्च अधिकारियों से शिकायत की है. स्पा संचालक ने पुलिस अफसर का स्टिंग कर वाट्सअप कॉलिंग का स्क्रीन शॉट भी शिकायत के साथ आईजी को सौंपा है. मामला सामने आने के बाद बिलासपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) ने तत्काल जांच के आदेश जारी कर दिए हैं. आदेश के अनुसार सोशल मीडिया में वायरल वीडियो, लगाए गए आरोपों और शिकायत पत्र में दर्ज तथ्यों की गंभीरता से जांच की जाएगी. जांच रिपोर्ट सात दिन के भीतर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं.

