राजनांदगांव में कार से मध्यप्रदेश निर्मित 16 पेटी अंग्रेजी शराब जब्त, गिरफ्तार

राजनांदगांव- जिले में अवैध शराब के विरुद्ध सायबर सेल और तुमडीबोड चौकी पुलिस ने कार्रवाई की है. थाना लालबाग अंतर्गत तुमडीबोड चौकी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक कार से मध्यप्रदेश निर्मित भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब जब्त की है. इस दौरान एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत वैधानिक कार्रवाई की गई है. पुलिस अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस अधीक्षक के स्पष्ट निर्देश पर जिलेभर में अवैध शराब की बिक्री, परिवहन और तस्करी के विरुद्ध सघन अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक संदिग्ध वाहन के माध्यम से अवैध शराब की तस्करी की जा रही है. सूचना को गंभीरता से लेते हुए चौकी तुमडीबोड पुलिस और साइबर टीम की संयुक्त टीम का गठन किया गया.
संयुक्त टीम ने रणनीति बनाकर नेशनल हाईवे पर ग्राम कोहका के पास घेराबंदी की और संदिग्ध वाहन आर्टिका कार क्रमांक CG 08 BC 5628 को रोका. वाहन की तलाशी लेने पर उसमें से मध्यप्रदेश निर्मित अंग्रेजी शराब की 16 पेटियां, कुल 147 बल्क लीटर शराब बरामद की गई. इसके साथ ही तस्करी में उपयोग किया जा रहा एक मोबाइल फोन भी पुलिस ने जब्त किया है. पुलिस के अनुसार, जब्त की गई शराब और अन्य सामग्री की कुल अनुमानित कीमत ₹12,22,096 आंकी गई है. यह खेप अवैध रूप से जिले में खपाने की तैयारी में लाई जा रही थी. मौके से पुलिस ने हिमांशु निर्मलकर, निवासी कुरूद, थाना कुरूद, जिला धमतरी को गिरफ्तार किया.
आरोपी के खिलाफ चौकी तुमडीबोड, थाना लालबाग में अपराध क्रमांक 33/2026, धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है. आवश्यक पूछताछ के बाद आरोपी को न्यायालय में प्रस्तुत कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने तस्करी से जुड़े कुछ अहम सुराग दिए हैं. इस मामले में अन्य संलिप्त आरोपियों की तलाश जारी है, जिसके लिए अलग-अलग टीमों को रवाना किया गया है.
