हाउस लीज संयुक्त संघर्ष समिति की साप्ताहिक बैठक संपन्न

भिलाई- हाउस लीज संयुक्त संघर्ष समिति की साप्ताहिक बैठक सेक्टर 02 में संपन्न हुई. बैठक में वक्ताओं ने सेक्टर- 9 में रिटेंशनधारीयों के आवास पर नगर सेवाएं विभाग के द्वारा पूर्व कार्मिकों एवं उनके परिवारजनों को डराने धमकाने की कार्यवाही को अनुचित करार देते हुए कहा कि सेल बोर्ड की 340 वी बैठक में हाउस लीज योजना को नियमितीकरण पश्चात लागू करने का निर्णय ही रिटेंशन के तहत रहने के लिए ठोस आधार प्रदान करता है. इस पर प्रबंधन से जनप्रतिनिधियों की वार्तालाप निरंतर जारी है. ज्ञात हो कि तब डी टाइप आवास भी लीज स्कीम के तहत 30-30-30 वर्ष अर्थात 90 वर्ष के लिए पट्टे में दिया गया. प्रबंधन अपनी नाकामयाबियों को छुपाने के लिए केवल रिटेंशनधारीयो को बदनाम करने पर तुली हुई है जबकि पी.पी. एक्ट का अनुपालन करने में वह स्वयं असमर्थ हो चुकी है.
वक्ताओं ने कनवर्टर हादसे में करोड़ों के घाटे के लिए प्रबंधन को जिम्मेदार बताते हुए इसके लिए जांच की मांग की. आज उपस्थित सदस्यों ने बड़ी किराया राशि नहीं देने के अपने संकल्प को दोहराते हुए कहा कि पिछले 11.5 वर्षों से जारी आंदोलन सतत जारी रहेगा. जब तक कि हमारा स्थाई समाधान नहीं निकलेगा.
बैठक में पी.आर. वर्मा, राजेंद्र शर्मा, के.आर. साहू, रमेश पाल, बीपी चौरसिया, सुरेंद्र मोहंती, पीसी शर्मा, केपी तिवारी सहित सैकड़ो लोग उपस्थित थे.
