धमतरी : धमतरी के नगरी ब्लॉक के एक युवा ने पूरी दुनिया को चौका दिया है. धमतरी के गांव मुकुंदपुर निवासी भानुप्रताप कुंजाम ने पेंसिल में 3 मिलीमीटर का शिवलिंग बनाकर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज करा लिया है. भानुप्रताप स्थानीय लोगों के बीच माइक्रो आर्टिस्ट के रूप में जाने जाता है. वहीं चाक पर भी वह कई कलाकृतियां उकेर चुके हैं.

भानुप्रताप के पेंसिल की नोक पर बनाई गई शिवलिंग 3 mm ऊंची और 1 mm चौड़ी है. इसे गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में स्थान मिला है. भानुप्रताप 7 साल की कला यात्रा में पेंसिल की नोक एवं चाक पर सैकड़ों कलाकृतियां और नाम उकेर चुके हैं.
इसके अलावा समसामयिक विषयों पर अलग-अलग तरह की कलाकृतियां बनाते रहते हैं. भानुप्रताप को इस कला में कई अन्य भी पुरस्कार मिल चुके हैं. भानु ने चर्चा में बताया कि वे चाहते हैं कि सरकार से उनको सपोर्ट मिले, ताकि वे पूरी निष्ठा और ईमानदारी से अपनी कला को आगे बढ़ाएं. इसके जरिए अपने जिले और राज्य का नाम रोशन कर सकें.
