क्रिप्टो करेंसी व शेयर ट्रेडिंग में अधिक लाभ का झांसा देकर करोड़ो की ठगी, आरोपी गिरफ्तार

रायपुर- क्रिप्टो करेंसी और शेयर ट्रेडिंग में अधिक लाभ एवं मासिक ब्याज देने का झांसा देकर दो दर्जन से अधिक लोगों से करोड़ों रुपये की ठगी करने वाले शातिर आरोपी को रायपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना पंडरी पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में आरोपी कुलदीप भतपहरी को गिरफ्तार किया गया है, जिसने अब तक 26 लोगों से कुल 1 करोड़ 35 लाख 14 हजार रुपये की ठगी करना स्वीकार किया है. आरोपी के कब्जे से प्रकरण से संबंधित 01 कम्प्यूटर सिस्टम, 01 लेपटॉप, तथा 02 नग मोबाईल फोन जब्त किया गया है.
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी कुलदीप भतपहरी, जो केवल छठवीं कक्षा तक पढ़ा है, स्वयं को शेयर मार्केट, आईपीओ, एनएसई, एमएसईआई और सीडीएसएल से जुड़ा निवेश एवं सलाहकार बताता था. वह लोगों को क्रिप्टो करेंसी और शेयर ट्रेडिंग में निवेश करने पर अधिक मुनाफा और मासिक ब्याज देने का लालच देकर अपने जाल में फंसाता था.
प्रार्थी अमित दास द्वारा थाना पंडरी में रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि वर्ष-2021-22 में आरोपी कुलदीप भतपहरी से उसकी जान पहचान हुई जो अपने आपको शेयर मार्केट, IPO, NSE, MSEI, CDSL से जुडा निवेश एवं सलाहकार बताते हुए प्रार्थी तथा उसके भाई रोहित दास को IPO, NSE, MSEI, CDSL मे मासिक के.बी. प्लान के नाम पर निवेश करने पर अधिक लाभ एवं मासिक ब्याज देने का झांसा देकर ऑनलाईन एवं नगद कुल 15,60,004 रूपये प्राप्त कर लिया तथा कुछ महीने उसका ब्याज के रूप में कुछ पैसा दिया और माह दिसम्बर 2024 में आरोपी फरार हो गया. प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना पंडरी रायपुर मंे अपराध क्रमांक 18/2026 धारा 318(4) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया.
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना पंडरी पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा घटना व आरोपी के संबंध में प्रार्थी से विस्तृत पूछताछ कर आरोपी की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया. चूंकि आरोपी घटना के बाद से लगातार फरार चल रहा था जिसके संबंध में मुखबीर लगाने के साथ ही तकनीकी विश्लेषण व अन्य माध्यमों से लगातार पतासाजी की जा रहीं थी. आरोपी के छिपने के हर संभावित स्थानों में लगातार रेड कार्यवाही की जा रहीं थी इसी दौरान अरोपी की उपस्थिति के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा आरोपी कुलदीप भतपहरी को पकड़ा गया. पूछताछ में आरोपी द्वारा शेयर मार्केट, IPO, NSE, MSEI, CDSL में अधिक लाभ एवं मासिक ब्याज देने का झांसा देकर प्रार्थी सहित कुल 26 लोगों से 1,35,14,000 रू. ऑनलाइन एवं नगद में प्राप्त करना स्वीकार किया गया.
आरोपी द्वारा पूर्व में भी इसी प्रकार की ठगी की घटनाओं को अंजाम दिया गया था जिस पर आरोपी के विरूद्ध थाना टिकरापारा रायपुर में अपराध क्रमांक 456/2025 धारा 420 भादवि. का प्रकरण पंजीबद्ध है, जिसमें आरोपी जेल निरूद्ध रह चुका है.
गिरफ्तार आरोपी
कुलदीप भतपहरी पिता मुन्ना भतपहरी उम्र 38 वर्ष निवासी-धमतरी रोड सतनाम ज्ञान देवपुरी थाना टिकरापारा रायपुर.
