भिलाई : आज स्वामी विवेकानंद जी के जयंती के अवसर पर कार्मिक विभाग (शक्ति एवं विद्युत) में स्वामी रामकृष्ण सेवा संस्थान सेक्टर 7 भिलाई के पदाधिकारी तथा SEFI एवं OA के अध्यक्ष आदरणीय नरेन्द्र बन्छोर, जी के द्वारा स्वामी विवेकानंद जी के छायाचित्र का पूजन किया गया तथा विवेकानंद जी के विचारों को आत्मसात कर स्वयं के जीवन, घर-परिवार, समाज, देश, प्रदेश के समृद्धि, खुशहाली की कामना की गयी.


इस अवसर पर कुंतल बघेल, छगन लाल वर्मा, राहुल थोटे, संदीप वर्मा, गिरीश मढ़रिया तथा कार्मिक विभाग के समस्त स्टाफ उपस्थित थे.
