चन्द्रनाहू कुर्मी क्षत्रिय समाज भिलाई नगर का 45वाँ वार्षिक अधिवेशन, 105 वीं चंदूलाल चंद्राकर जयंती समारोह

भिलाई- चंद्रनाहू कुर्मी क्षत्रिय समाज भिलाई नगर का 45 वां वार्षिक अधिवेशन एवं महान व्यक्तित्व श्रद्धेय चंदूलाल चंद्राकर की 105वीं जयंती समारोह रविवार को कुर्मी भवन सेक्टर -7 भिलाई में आयोजित किया गया.
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मुकेश चन्द्राकर अध्यक्ष- जिला कांग्रेस कमेटी भिलाई, अध्यक्षता गजेन्द्र चंद्राकर अध्यक्ष – चंद्रनाहू कुर्मी क्षत्रिय समाज भिलाई नगर, विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदीप चंद्राकर अध्यक्ष -चंद्रनाहू कुर्मी क्षत्रिय समाज दुर्ग राज, प्रमुख वक्ता अश्वनी चंद्राकर पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष – चंद्रनाहू कुर्मी क्षत्रिय समाज छत्तीसगढ़, संतोष पाटनवार अध्यक्ष – छत्तीसगढ़ी कुर्मी क्षत्रिय समाज भिलाई नगर, शिव चंद्राकर महासचिव- चंद्रनाहू कुर्मी क्षत्रिय समाज दुर्ग राज, सरिता मुरारी चन्द्राकर चंद्रनाहू कुर्मी क्षत्रिय महिला समाज भिलाई नगर, छगन चन्द्राकर युवाध्यक्ष चंद्रनाहू कुर्मी क्षत्रिय समाज भिलाई नगर, अजय चंद्राकर अध्यक्ष- युवा कूर्मि मित्र मंडल भिलाई नगर की गरिमामय उपस्थिति रही.
कार्यक्रम में स्वागत भाषण संस्था के अध्यक्ष गजेन्द्र चन्द्राकर द्वारा किया गया. महासचिव प्रतिवेदन संगठन के महासचिव मोरध्वज चन्द्राकर द्वारा प्रस्तुत किया गया. कोष प्रतिवेदन मदन चन्द्राकर द्वारा और छात्र विकास कोष का प्रतिवेदन मनहरण चन्द्राकर द्वारा प्रस्तुत किया गया. कार्यक्रम में विभिन्नन् क्षेत्रों व विभागों से सेवानिवृत्त सामाजिक सदस्यों के साथ-साथ विशिष्ट सफलता प्राप्त करने वाले सदस्यों, प्रतिभाशाली विद्यार्थियों का सम्मान किया गया. इस अवसर पर समाज के बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई. इसके अलावा व्यवसाय, संगठन, पत्रकारिता एवं कृषि के क्षेत्रों में विशिष्ट योगदान के लिए चंदूलाल चंद्राकर स्मृति सम्मान से सम्मानित हुए.

चंदूलाल चंद्राकर स्मृति सम्मान से सम्मानित
कृष्णा चंद्राकर – खौली , रायपुर (व्यवसाय)
केदार चंद्राकर – रूही , भिलाई -3, (संगठन)
ताराचंद चंद्राकर – कुम्हली ,भैंसबोड़़ (पत्रकारिता)
मनीषा चंद्राकर -रिसाली,कोड़िया (कृषि) .
कार्यक्रम का संचालन महासचिव मोरध्वज चंद्राकर एवं सचिव राजेंद्र चंद्राकर ने किया तथा आभार संस्था के उपाध्यक्ष राजेन्द्र चंद्राकर (छाती) के द्वारा किया गया.
