आईफोन के लालच ने आरोपियों को अपराध की राह पर पहुंचा दिया

जशपुर- जशपुर पुलिस ने लाखों रुपये की चोरी के मामले का सफल खुलासा करते हुए अब तक 05 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. जबकि अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है. यह पूरा मामला थाना नारायणपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम केराडीह, रैनीडांड का है, जहां पीड़िता के अपने ही परिवार की सदस्य भतीजी मिनल निकुंज ने अपने बॉयफ्रेंड और साथियों के साथ मिलकर अपने ही बड़े पिताजी के घर में सुनियोजित चोरी को अंजाम दिया. आईफोन के लालच ने आरोपियों को अपराध की राह पर पहुंचा दिया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, 6 दिसंबर 2025 को प्रार्थिया सुषमा निकुंज ने थाना नारायणपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनके पुराने घर से 15 लाख रुपये नगद और सोने की ज्वेलरी चोरी हुई है. जांच आगे बढ़ी तो यह आंकड़ा और भी चौंकाने वाला निकला कुल चोरी गया माल 51 लाख रुपये से अधिक का पाया गया. पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी मिनल निकुंज को घर की सफाई के दौरान दीवान में रखी अटैची में बड़ी रकम मिली. पहले उसने चुपचाप आईफोन खरीदने के लिए दो लाख रुपये निकाले, फिर अपने बॉयफ्रेंड अनिल प्रधान के उकसावे पर बार-बार चोरी करती रही. लालच बढ़ता गया और आखिरकार 20 मई 2025 को पूरी अटैची ही चोरी कर ली गई. चोरी के पैसों से आरोपियों ने रायपुर में विला बुक कर जन्मदिन पार्टी मनाई, मौज-मस्ती की, लाखों रुपये उड़ाए और करीब 25 लाख रुपये की हरियर कार खरीदी. इतना ही नहीं, आरोपी राउरकेला (ओडिशा) तक सोना बेचने पहुंचे और रकम आपस में बांट ली.
मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह के निर्देशन में विशेष टीम गठित की गई. तकनीकी साक्ष्यों व मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने रांची के एक होटल से मिनल निकुंज और अनिल प्रधान को गिरफ्तार किया. पूछताछ में पूरे गिरोह का खुलासा हुआ. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से हरियर कार, 86,300 रुपये नगद, 100, 50 और 20 ग्राम की सोने की बिस्किट, मंगलसूत्र, सोने का कड़ा, 01 आईफोन व 04 एंड्रॉयड मोबाइल फोन बरामद किए हैं. जप्त संपत्ति की कुल वर्तमान कीमत लगभग 51 लाख 82 हजार 300 रुपये आंकी गई है. पुलिस ने स्पष्ट किया है कि अन्य फरार आरोपियों को भी चिन्हित कर लिया गया है और उन्हें शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा.
गिरफ्तार आरोपी
- मिनल निकुंज (21 वर्ष) – ग्राम केराडीह रैनीडांड
- अनिल प्रधान (25 वर्ष) – ग्राम बासनताला
- अभिषेक इंद्रवार (28 वर्ष) – गोरिया टोली
- लंकेश्वर बड़ाईक (35 वर्ष) – जिला गुमला (झारखंड)
- अलीशा भगत (29 वर्ष) – सिटी कोतवाली जशपुर
