सोशल मीडिया टिप्पणी से भड़का आदिवासी समाज, थाने में शिकायत

भिलाई- सोशल मीडिया पर आरक्षण के खिलाफ की गई आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर आदिवासी समाज में भारी आक्रोश व्याप्त है. मामले को गंभीरता से लेते हुए आदिवासी समाज के प्रतिनिधियों ने बुधवार को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर सुखनंदन राठौर के पास पहुंचकर संबंधित व्यक्ति के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई.
शिकायत में बताया गया कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर मनीष जैन द्वारा आदिवासी समाज की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली टिप्पणी की गई, जिससे समाज की गरिमा और सम्मान को ठेस पहुंची है. यह टिप्पणी न केवल अपमानजनक है, बल्कि सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वाली भी है.
आदिवासी समाज के लोगों ने कहा कि इस तरह की टिप्पणियां समाज में नफरत फैलाने का काम करती हैं और इसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने मांग की कि आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए. साथ ही आदिवासी समाज के लोगों ने जैन समाज के प्रमुखों से मांग की है कि ऐसे लोगों को समाज से बहिष्कृत की जाए.
अतरिक्त पुलिस ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए जांच का भरोसा दिलाया है. आदिवासी समाज ने चेतावनी दी है कि यदि समय रहते कार्रवाई नहीं की गई, तो वे लोकतांत्रिक तरीके से आंदोलन करने को मजबूर होंगे.
इस दौरान आशीष नेताम, भानु ठाकुर, पार्थ चुरेंद्र, कोमल सिंह नेताम, चंद्रभान सिंह ठाकुर, युवराज ठाकुर, चंद्रकला तारम, अश्लेष मरावी, दिनेश्वरी भुआर्य उपस्थित थे.
