
दुर्ग : दुर्ग जिले के धमधा थाना पुलिस ने नाकाबंदी कर 550 पेटी गोवा ब्रांड की अवैध शराब जब्त की है जिसकी कीमत 35 लाख बताई जा रही है. यह शराब मध्यप्रदेश से लाई जा रही थी, ट्रक, टाटा सफारी व कार की मदद से यह अवैध परिवहन किया जा रहा था. वहीं पुलिस ने ट्रक व कार भी जब्त कर लिया है.
मिली जानकारी के अनुसार धमधा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि बड़ी मात्रा में शराब मध्यप्रदेश से अवैध रूप से लाई जा रही है. सूचना के आधार पर पुलिस ने अपना जाल बिछाया और ट्रक क्रमांक CG 07 BW 3630. 1 टाटा सफारी व डैटसन गो कार के साथ 550 पेटी गोवा अंग्रेजी शराब जब्त किया. साथ में तीनों वाहन भी पुलिस ने जब्त कर लिए हैं. इस मामले में पुलिस ने आरोपी विनोद पटेल (42) निवासी कोहका भिलाई मूल निवासी रामपुर सीधी मध्यप्रदेश, दशरथ मीणा (45) निवासी गीता कालोनी सांवेर इंदौर को गिरफ्तार किया है. एक वाहन चालक भागने में सफल हो गया उसकी तलाश की जा रही है.
अवैध शराब के परिवहन की यह एक बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है. धमधा पुलिस को शराब की पेटियों से शराब की शीशियों को गिनने में कई घंटे लग गए. बताया जा रहा है कि रात में पुलिस कप्तान भी शराब की इस खेप के पकड़े जाने के बाद फीडबैक लेते रहे. धमधा पुलिस ने आबाकारी एक्ट की अलग अलग धाराओं के तहत कार्रवाई की है.