अंर्तराज्यीय चोरों पर थाना बसंतपुर एवं सायबर सेल की कार्यवाही, आरोपियों को नागपुर महाराष्ट्र से किया गिरफ्तार

राजनांदगांव- जिले के बसंतपुर थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग चोरी के मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है. बसंतपुर थाना और सायबर सेल राजनांदगांव की संयुक्त कार्यवाही में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. घटना को अंजाम देने वाले आदतन आरोपियों को नागपुर महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया गया. आरोपियों के कब्जे से सोने चांदी का सामान और नगदी रकम 14500/रू कुल जुमला अनुमानित कीमती 250000 रूपये बरामद किया गया.
जानकारी के अनुसार, प्रार्थी ने दिनांक 14/12/25 के थाना आकर रिपॉट दर्ज कराया कि दिनांक 12/12/25 से दिनांक 13/12/25 के मध्य इसके सुने मकान से किसी अज्ञात चोर द्वारा घर के अंदर रखे नगदी रकम 50,000/रू, दो जोड़ी पुरानी इस्तेमाली चांदी की पायल बिछिया, एक जोड़ी पुरानी इस्तेमाली सोने का टाप्स को चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 593/2025 कायम कर विवेचना में लिया गया. इसी प्रकार प्रार्थी थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 30.12.25 के दरमियानी रात्रि किसी अज्ञात चोर के द्वारा घर के पीछे के खिड़की के ऐंगल को तोड़कर घर अंदर जाकर आलमारी में रखे नगदी रकम तथा पूजा स्थान में रखे दो नग चांदी की थाली दो नग चांदी का गिलास बार नग चांदी का कटोरी तीन जोड़ बांदी का पायल दो नग चांदी का लंबा दीया दो नग बांदी का छोटा दीया तथा एक नग वांदी का मिडियम दीया को किसी अज्ञात चोर के द्वारा चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 04/2026 कायम कर विवेचना में लिया गया था.
मामले की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा के दिशा निर्देश एवं नगर पुलिस अधीक्षक वैशाली जैन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र नायक राजनादगांव के मार्गदर्शन में निरीक्षक एमन साहू थाना प्रभारी बसंतपुर व सायबर सेल प्रभारी निरीक्षक विनय कुमार पम्मार के नेतृत्व मे दोनों प्रकरण के मामले मे चोरी के आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये अलग अलग टीम गठित किया गया. शहर के चौक चौराहे एवं दुर्ग भिलाई व नागपुर महाराष्ट्र रूट में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एंव तकनिकी सहायता की मदद से दो अलग-अलग टीम राजनांदगांव एवं नागपुर पहुंचकर संदेही आरोपियों की घेराबंदी कर पकडा गया जिन्हें हिरासत में लेकर दोनों प्रकरण के संबंध में पुछताछ करने पर आरोपीगण द्वारा घटना कारित कर अपराध करना स्वीकार किये.
अपराध क्रमांक 593/2025 के प्रकरण के आरोपी आकाश यादव उर्फ अबु बकर और रसल शेख ने बताया कि हम दोनों आलमारी में रखे नगदी रकम तथा पूजा स्थान में रखे चांदी के बर्तनों व चांदी के दीया व अन्य सामाग्री कोे दिनांक 30/12/2025 के दरमियानी रात्रि को प्रार्थी के घर के पीछे के खिडकी के ऐंगल को तोडकर घर अंदर जाकर चोरी कर ले जाना बताया. जो आरोपीगण के कब्जे से चोरी का एक जोड़ी टाप्स, एक जोडी चांदी का पायल, एक जोडी बिछिया, नगदी रकम 7500/रू घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल क्रमांक MH 31 DX 3334 प्लसर क्रमांक काला रंग को जप्त कर आरोपीगण को दिनांक 06/01/26 को विधिवत गिरफ्तार किया गया.
अपराध क्रमांक 04/2026 के मामले मे आरोपीगण अजय जैन और राजेश निषाद ने बताया कि हम दोनों घटना दिनांक को सृष्टि कालोनी मे प्रार्थी के घर से चोरी करना स्वीकार किया इनके कब्जे से एक चांदी का थाली तथा दो नग चांदी का लंबा दीया, एक नग चांदी का मिडियम दीया, दो नग चांदी का छोटी दीया तथा एक नग मोटर सायकल क्रमांक ब्ळ 22 ड 5494 सीडी डिलक्स को जिसे पेश करने पर जप्त किया गया. आरोपियों के द्वारा अपराध घटित करना पाये जाने पर इन्हें दिनांक 06/01/2026 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया. जहा जेल वारंट प्राप्त होने से जिला जेल राजनांदगांव दाखिल किया जाता है.
चोरों से बरामद की गयी सामाग्री
- नगदी रकम 14500 रूपये, 2 सोने का एक जोडी कान का टाप, 3 दो नग चांदी का दीया कलश, 4 तीन नग चांदी का दीया, 5. दो नग चांदी का पायल, 6. एक जोडी चांदी का बिछीया, 7. एक नग मोटर सायकल क्रमांक C G 22M 5494 सीडी डिलक्स, 8. सायकल क्रमांक M H31 DX 3334 प्लसर क्रमांक काला रंग,9 तीन नग एंड्रायड मोबाईल, जुमला अनुमानित कीमत लगभग दो लाख पचास हजार रूपये बरामद किया गया.
गिरफ्तार आरोपी
- आकाश यादव उर्फ अबु बकर पिता स्व. आसिफ खाना उर्फ शंभु यादव उम्र 32 साल साकिन डागापारा उमरंज शाहपुर थाना कुमरगच्छ जिला दक्षिण दिनाजपुर पश्चिम बंगाल.
- रसल शेख पिता दिलावर शेख उम्र 22 साल साकिन डागापारा उमरंज शाहपुर थानाा कुमरगच्छ जिला दक्षिण दिनाजपुर पश्चिम बंगाल.
- अजय जैन पिता सुरेश जेन उम्र 40 साल निवासी क्लब चौक कौढीखाना रोड थाना बसंतपुर जिला राजनादगांव छ.ग.
- राजेश निषाद पिता रामा निषाद उम्र 35 साल निवासी ग्राम शिकारीमहका थाना छुरिया जिला राजनांदगांव छ.ग.
मामले के अनुसंधान में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले पुलिस अधिकारी थाना प्रभारी बसंतपुर निरीक्षक एमन साहू एवं सायबर सेल राजनांदगॉव के प्रभारी निरीक्षक विनय कुमार पम्मार, उप निरीक्षक नरेश बंजारे,नरेश सार्वा, सहायक उप निरीक्षक गोवर्धन देशमुख, प्र.आर. बसंत राव, आरक्षक परिवेश वर्मा, हरिश ठाकुर, पुनेश्वर साहू, धीरज डडसेना, जीवन ठाकुर, प्रवीण मेश्राम, कुश बघेल, आशीष मानिकपुरी थाना स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही.
