भूपेश बघेल ने जेल में बंद कवासी लखमा से की मुलाकात, बोले- कुछ भाजपा नेताओं के मुंह से अब सच निकल रहा

रायपुर- छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मंगलवार को केंद्रीय जेल में बंद वरिष्ठ आदिवासी नेता और पूर्व मंत्री कवासी लखमा से मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद प्रदेश की राजनीति में एक बार फिर हलचल तेज हो गई है. मुलाकात के बाद मीडिया से बातचीत में उन्होंने BJP और केंद्रीय एजेंसियों पर तीखा हमला बोला. भूपेश बघेल ने कहा कि कुछ भाजपा नेताओं के मुंह से अब सच निकल रहा है. आदिवासियों की आवाज़, निर्दोष कवासी लखमा को षड्यंत्रपूर्वक जेल में रखा जा रहा है. सनद रहे, न्याय में समय लग सकता है लेकिन जीत सच की ही होगी. आज हमने जेल में हमारे वरिष्ठ नेता कवासी लखमा से मुलाकात की है. उनके हौसले बुलंद हैं. वो अन्याय के ख़िलाफ़ डटकर खड़े हैं. सच जीतेगा षड्यंत्र हारेगा.
भूपेश बघेल ने सवाल उठाया कि अगर लखमा निर्दोष हैं तो फिर कार्रवाई क्यों हुई? FIR क्यों दर्ज की गई?” बघेल ने कहा कि कुछ लोग कहती है कि बेटे को छुड़ा लिया गया. मेरा बस चलता तो वह जेल क्यों जाता. ED ने अब तक कवासी लखमा की ओर से दिए गए जवाब पर रिप्लाई फाइल ही नहीं किया है. भाजपा के लोग घड़ियाली आंसू बहाना बंद करें. गौरतलब है कि कवासी लखमा को कथित आबकारी घोटाले के मामले में गिरफ्तार किया गया था और वे न्यायिक हिरासत में हैं.
https://x.com/bhupeshbaghel/status/2008473771817267350?s=20
