11 को नि:शुल्क मिर्गी रोग निदान शिविर आयोजित होगा

राजनांदगांव – जिले में दीन दुखियों व निशक्त जनों की सेवा में विगत 30 वर्षों से सक्रिय श्री अघोरेश्वर पीठ की धार्मिक एवं आध्यात्मिक संस्था श्री सर्वेश्वरी समूह (शाखा) द्वारा आगामी 11 जनवरी को भानपुरी नदी समीप श्री सर्वेश्वरी समूह शाखा आश्रम निशुल्क मिर्गी रोगी निदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है. उक्त शिविर का लाभ उठाने के लिए संबंधित जनों को 10 जनवरी से पूर्व पंजीयन कराने की अपील की गई है.
बता दें कि गरीब जरूरतमंदो की सेवा कई वर्षों से काम कर रही. यह संस्था श्री सर्वेश्वरी समूह शाखा, बालोद जिले लोहारा ब्लाक के वनांचल गांव में आदिवासियो के बीच जा कर उनकी सेवा की और ठंड से बचने उन्हें कंबल बांटे. इस दौरान वनांचल क्षेत्र के गांव गोटाटोला, सिरपुर, खोलझर, नलपानी, किल्लेकोड़ा, भिंन्दो और लोहारा क्षेत्र के बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे. जिन्हें समूह के व्यवस्थापक चंद्रशेखर राय सहित निलेश शुक्ला,नवीन अग्रवाल,राजेश कुमार सिंग, राजाराम निषाद, सुषमा शुक्ला अंशुमन, धन्वतीन निषाद, नितिन निषाद, मुकेश शुक्ला आदि बाबा के भक्तों के द्वारा 201 नगर कंबल एवं गर्म कपड़े बांटे गए.
श्री सर्वेश्वरी समूह शाखा भानपुरी की ओर से 19 सूत्री कार्यक्रम के तहत निशक्त जनों को बांटे गए कंबल एवं गर्म कपड़े से ग्रामीण जनो में खुशी देखी गई. श्री सर्वेश्वरी समूह शाखा की ओर से सेवा के आगामी प्रकल्प 11 जनवरी को आयोजित किए जाने वाले निशुल्क मिर्गी रोगी चिकित्सा शिविर का मो. बा. 9682265563 एवं 9031906005 व 9907923545 पर संपर्क कर सकते है.
