छेर छेरा के तहत किए गए दान- पूण्य का अर्पण

राजनांदगांव- नव वर्ष के उपलक्ष्य में शहर में तीन दिनों तक आयोजित रही भगवान श्री युगल सरकार की रासलीला का आनंद लाभ शहर के बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने लिया और भगवान श्री राधा-कृष्ण की मोहनी स्वरुप का दर्शन कर कृत्य- कृत्य हुए. कस्तुरबा भवन में 3 दिनों तक आयोजित श्री वृन्दावन रास लीला की समाप्ति के बाद पौष पूर्णिमा छेरछेरा पून्नी के अवसर भगवान श्री राधा-कृष्ण युगल सरकार कार्यक्रम प्रभारी शारदा तिवारी के निवास स्थान भवानी धाम पहुंचकर छेरछेरा की टेर लगाई जिस पर बड़ी संख्या में उपस्थित समाज सेवी महिलाओं ने लीलारास धारी भगवान श्री राधा-कृष्ण युगल सरकार का पुष्प वर्षा कर स्वागत अभिनन्दन करते हुए दान- पूण्य का कार्य संपन्न किया.
भवानी धाम में पौष पूर्णिमा के अवसर पर सत्यनारायण की पूजा भी आयोजित की गई तत्पश्चात युगल सरकार के हाथों भवानी नगर व आसपास के छेरछेरा मांगने आई सुआ नृत्य करने वाली महिलाओ दान – दक्षिणा अर्पिण कराया गया व अन्य छेरछेराने वालों को अन्न दान महादान कर उन्हें खुशी – खुशी विदा किया गया.
इस दौरान श्री राधा सर्वैश्वर लीला संस्थान वृंदावन श्री धाम रासलीला आयोजन की संयोजिका किरण अग्रवाल, शारदा तिवारी, रत्ना ओस्तवाल, आशा गुप्ता, शोभा चोपड़ा,अनिता जैन, अर्चना दास, पुष्पा सोनी, विद्या पांडे, नेहा गुप्ता, चंद्रिका साहू, प्रियंका साहू आदि सहित बड़ी संख्या में धर्म प्रेमी महिलाएं युगल सरकार की सेवा में उपस्थित रही.
