फर्जी दस्तावेज तैयार कर जमीन बिक्री करने के नाम पर 50 लाख की धोखाधड़ी, 3 आरोपी गिरफ्तार

बलौदाबाजार-भाटापारा- फर्जी दस्तावेज तैयार कर जमीन बिक्री करने के नाम पर धोखाड़ी करने वाले आरोपियों को भाटापारा पुलिस ने गिरफ्तार किया किया है. कूटनीतिक साजिश रचकर 50 लाख रुपये हड़पने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.
जानकारी के अनुसार प्रार्थी राधेश्याम आर्य निवासी संतकंवर राम वार्ड भाटापारा द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि प्रार्थी को आरोपियों द्वारा ग्राम सांकरा में अच्छी बिकाऊ जमीन है बताकर जमीन का नक्शा आदि लेकर प्रार्थी के सांथ भाटापारा में बैठक कर 68 लाख रुपए प्रति एकड़ के भाव से जमीन का सौदा किया गया. तत्पश्चात इकरारनामा निष्पादित करते हुए बयाना के तौर पर 50 लाख रुपए प्रार्थी द्वारा आरोपियों को दिया गया. दिनांक 10-11.03.2025 को प्रार्थी द्वारा अपने स्तर पर पता करने पर पता चला की जमीन का कोई सौदा नहीं किया गया है तथा उक्त जमीन को कुटरचित दस्तावेज तैयार कर, षडयंत्र पूर्वक, योजनाबध्द तरीके से सौदा कर, पैसा हड़पने के लिए आरोपियों द्वारा छलकर धोखाधड़ी किया गया है. कि रिपोर्ट पर थाना भाटापारा शहर में अपराध क्र. 377/2025 धारा 340(2),318(2),319(2),3(5),336(2),338,61(2) बीएनएस का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया.
प्रकरण में पूर्व में पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए आरोपी लक्ष्मण चौहान को गिरफ्तार किया गया, किंतु प्रकरण में शामिल अन्य आरोपी फरार थे. पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के निर्देशन में थाना भाटापारा शहर द्वारा पूर्व में गिरफ्तार आरोपी से विस्तृत पूछताछ तथा परिस्थितिजन्य साक्ष्यों के आधार पर प्रकरण में शामिल अन्य आरोपियों के संबंध में जांच एवं विवेचना कार्यवाही करते हुए प्रकरण में शामिल 03 अन्य आरोपी को हिरासत में लिया गया जिनसे पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा योजना बनाकर, फर्जी आधार कार्ड एवं अन्य फर्जी दस्तावेज तैयार करते हुए, प्रार्थी के साथ जमीन खरीदी बिक्री के नाम पर धोखाधड़ी करना स्वीकार किया गया.
गिरफ्तार आरोपी
- जनार्दन नेताम उम्र 34 वर्ष निवासी ग्राम झरगांव थाना देवभोग जिला गरियाबंद वर्तमान निवासी फ्लैट नंबर 43 एस.एस. प्लाजा जैनम विहार कॉलोनी के सामने लालपुर रायपुर थाना टिकरापारा जिला रायपुर
- रमन लाल नादिया उम्र 42 वर्ष निवासी श्रीराम नगर चंगोराभाठा रायपुर थाना डीडी नगर रायपुर जिला रायपुर
- सुनील अग्रवाल उम्र 49 वर्ष निवासी नांदघाट थाना नांदघाट जिला बेमेतरा
