महाराष्ट्र से छत्तीसगढ़ लाया जा रहा 615 कट्टा अवैध धान जप्त

राजनांदगांव – कलेक्टर जितेन्द्र यादव के निर्देशानुसार जिले में अवैध धान के परिवहन की रोकथाम के लिए सघन जांच अभियान के तहत राजस्व विभाग की टीम को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. 1 जनवरी 2026 की रात्रि महाराष्ट्र सीमा से लगे क्षेत्रों में निरीक्षण के दौरान दो ट्रकों को अवैध रूप से धान का परिवहन करते हुए पकड़ा गया. रात्रि लगभग 9 बजे राजस्व अधिकारियों का दल सीमावर्ती क्षेत्रों के निरीक्षण पर था. इस दौरान महाराष्ट्र के सालेकसा से कोठीटोला-कारूटोला के रास्ते छत्तीसगढ़ की ओर आ रहे दो संदिग्ध वाहनों को रोककर जांच की गई. जांच के दौरान वाहन क्रमांक एमएच 11 एएल 4288 की जांच करने पर 315 कट्टा धान लोड पाया गया. इसी प्रकार वाहन क्रमांक एमएच 49-0272 की जांच करने पर 300 कट्टा धान लोड पाया गया. मौके पर उपस्थित वाहन चालकों एवं स्वामियों से धान के परिवहन के संबंध में वैध दस्तावेज, मंडी पर्ची अथवा अन्य अनिवार्य कागजात मांगे गए. किसी भी प्रकार का वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए जाने के कारण अधिकारियों द्वारा दोनों वाहनों के लोड कुल 615 कट्टा धान सहित वाहन जप्त कर किया गया. जप्त धान और वाहनों को सुरक्षित अभिरक्षा में रखा गया है.
कलेक्टर जितेन्द्र यादव ने अन्य राज्यों से अवैध धान का परिवहन रोकने के लिए जिले की सीमाओं पर कड़ी निगरानी करने के निर्देश दिए हैं. नियमानुसार जप्त किए गए दोनों वाहनों एवं धान को शासन के पक्ष में राजसात करने की वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है. जिले में अवैध धान के व्यापार और परिवहन पर पूर्णत: अंकुश लगाने के लिए प्रशासन मुस्तैद है. बिचौलियों और धान के अवैध परिवहनकर्ता करने वाले के विरूद्ध कार्रवाई जारी रहेगी.
