फ्रेंड्स कॉलोनी चोरी में पुलिस को मिली सफलता: झाड़ियों के पीछे मिली बंद तिजोरी, 27 तोला ज्वैलरी, कैश रिकवर

रायगगढ़- फ्रेंड्स कॉलोनी में हुई चोरी की घटना में पुलिस को 48 घंटे के भीतर बड़ी सफलता मिली है. पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के मार्गदर्शन में बुधवार सुबह पुलिस की विशेष टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास सघन सर्च अभियान चलाया गया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पुलिस टीम द्वारा सर्च के दौरान न्यू अग्रोहा धाम भवन के पीछे झाड़ियों में चोरी गई तिजोरी बंद हालत में बरामद की गई. इसके बाद प्रार्थी श्री आलोक अग्रवाल एवं उनके घरवालों की उपस्थिति में तिजोरी खुलवाकर विधि अनुसार पंचनामा कार्यवाही की गई, जिसमें तिजोरी में रखें शत-प्रतिशत सोने-चांदी के जेवरात एवं नगद राशि बरामद हुई है.
सर्चिंग दौरान चोरी तिजोरी की बरामदगी में पुलिस को सफलता मिली है. बरामद तिजोरी से 27 तोला सोने के जेवरात लगभग 25 लाख रुपये एवं 64,000 रुपये नगद, कुल करीब 25.64 लाख बरामद किया गया है. पुलिस टीम चोरी गए अन्य सामानों की बरामदगी और आरोपियों की पतासाजी के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं तथा संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है. चोरी तिजोरी की रिकवरी पर प्रार्थी पक्ष ने पुलिस का आभार व्यक्त किया है.
