डौंडीलोहारा मंडई मेला में चाकूबाजी करने वाले 3 नाबालिग समेत 5 आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

बालोद- जिले के दल्ली राजहरा थाना क्षेत्र अंतर्गत डौंडीलोहारा मंडई मेला में चाकूबाजी करने वाले 3 नाबालिग समेत 5 आरोपियों को डौण्डीलोहारा पुलिस गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार दोनों आरोपियों को न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया जेल एवं 03 अपचारी बालकों को बाल सम्प्रेक्षण गृह भेजा गया. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक सब्जी काटने का चाकू एवं खून लगा हुआ शर्ट व मफलर को जब्त किया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रार्थी चंदन कुमार सोरी पिता ललित सोरी उम्र 19 साल निवासी कोडे पावर हाउस वार्ड नं 16 दल्ली राजहरा थाना दल्ली राजहरा जिला बालोद छग. ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 29.12.2025 को अपने दोस्त सूरज यादव, निखिल कुमार साहू, पावेन्द्र कोडप्पा, सूरज सोरी, अकाश यादव, योगराज यादव, सिध्दु उड़िया आदि लोगों के साथ अपने अपने बाईक से डौण्डी लोहारा के मंडाई मेला आये थे कि शाम करीब 07.45 बजे मेला में घुमते घुमते झुला तरफ से वापस निकल रहे थे कि मेला चौक के पास पीछे से चल रहे लोग धक्का मार दिये तब पावेन्द्र कोडप्पा व निखिल कुमार साहू के क्यों धक्का दे रहे हो कहने पर सागर बघेल, राहुल यादव तथा उनके अन्य साथी लोग एक राय होकर अश्लील गाली गलौज कर, अपने पास रखे चाकू से निखिल कुमार साहू, पावेन्द्र कोडप्पा के उपर प्राण घातक हमला कर भाग गए,जिससे पावेन्द्र कोडप्पा के सिर एवं गला तथा निखिल कुमार साहू के सीने के पास चोंट लगा है. रिपोर्ट पर अपराध धारा 296, 109, 3(5) बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया.

विवेचना दौरान प्रकरण के नामजद आरोपी सागर बघेल, राहुल यादव को हिरासत में लेकर पूछताछ कर प्रकरण के अन्य आरोपी शुभम भंडारी उर्फ कलकंठ को हिरासत में लेकर पूछताछ कर पहचान कार्यवाही करवाया गया, प्रकरण में पांच से अधिक आरोपी होने पर धारा 191(2), 191(3) ,बीएनएस, एव आर्म्स एक्ट जोड़ी गयी. प्रकरण के आरोपीगण के विरूद्ध अपराध घटित करने पाये जाने से आरोपी सागर बघेल व शुभम भंडारी उर्फ कलकंठ को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड भर जेल भेजा गया है. प्रकरण के विधि से संघर्षरत 03 बालको का सामाजिक पृष्टभूमि तैयार कर बाल सम्प्रेक्षण गृह भेजा गया है.
