नकली नोट बनाने वाला पति-पत्नी हिरासत में, यूट्यूब से सीखा बनाने का तरीका, इतने नकली नोट जब्त किए

दुर्ग- जिले के रानीतराई थाना क्षेत्र के साप्ताहिक बाजारों में नकली नोट खपाने वाले दंपति को दुर्ग पुलिस ने पकड़ा है. आरोपी दंपति रानीतराई के साप्ताहिक बाजार में सब्जी खरीदने पहुंचे थे, जहां कई व्यापारियों को भुगतान के दौरान नकली नोट देने लगे. इसकी जानकारी मिलने पर व्यापारियों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने व्यापारियों की मदद से मौके पर ही दंपति को पकड़ लिया. आरोपी द्वारा 500-200-100 रूपये के नकली नोट की छपाई की गई थी. पुलिस ने कलर फोटो कापी प्रिण्टर एवं पेपर सहित 1,70,500/- रूपये के नकली नोट (500-200 -100 रू.) बरामद किया गया.
पूछताछ में रायपुर के मुजगहन निवासी अरुण तुरंग और राखी तुरंग ने बताया कि उन्होंने यूट्यूब पर नकली नोट बनाने की पूरी प्रक्रिया सीखी. इसके बाद ऑनलाइन माध्यम से कलर फोटो कॉपी प्रिंटर और बॉन्ड पेपर खरीदकर धीरे धीरे नकली नोट तैयार करने लगे और उन्हें ग्रामीण बाजारों में खपाने लगे.
आरोपियों ने पहली बार पाटन क्षेत्र में नकली नोट चलाए, इसके बाद कई बाजारों में 500, 200 और 100 रुपये के नकली नोट खपाए. दुर्ग जिले के एसएसपी विजय अग्रवाल ने बताया कि आरोपी बेहद हल्के किस्म के बॉन्ड पेपर का उपयोग करते थे, जिससे नकली नोट आसानी से पहचाने जा सकते थे. परिवार पर कर्ज होने के चलते पति पत्नी ने मिलकर नकली नोट छापने की योजना बनाई थी. फिलहाल आरोपी दंपति के खिलाफ बीएनएस की विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई कर उन्हें न्यायालय में पेश किया गया है.
