नहर में मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस

दुर्ग- पुरानी भिलाई थाना क्षेत्र के अंतर्गत ट्रांसपोर्ट नगर स्थित नहर में अज्ञात युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. स्थानीय लोगों ने आज सुबह नहर के किनारे शव को तैरते देखा, इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर शव को मर्चुरी भिजवाया. पुलिस मामले की विवेचना कर रही है.
मिली जानकारी के अनुसार, सुबह करीब 8 बजे स्थानीय लोगों ने नहर किनारे शव को देखा. पुलिस नहर के आसपास लोगों से पूछताछ कर रही है. शुरूआती जांच के बाद मृतक की पहचान खुर्सीपार गौतम नगर निवासी सतीश 44 वर्ष के रूप में हुई है. फारेंसिक एक्सपर्ट की टीम भी हर पहलू की बारीकी से जांच कर रही है. इलाके में लगे आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं.
