तमनार में पुलिस और ग्रामीणों के बीच झड़प: महिला टीआई घायल, एसडीएम की सरकारी गाड़ी पर भी हमला

रायगढ़- जिले के तमनार क्षेत्र में शनिवार को हालात उस वक्त बिगड़ गए, जब सीएचपी चौक पर पिछले 15 दिनों से चल रहे धरने को हटाने पहुंची पुलिस और ग्रामीणों के बीच हिंसक झड़प हो गई. देखते ही देखते मामला हिंसक टकराव में बदल गया. गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव कर दिया, जिसमें टीआई कमला पुसांग गंभीर रूप से घायल हो गईं. जानकारी के अनुसार, कार्रवाई के दौरान उग्र भीड़ ने पथराव शुरू कर दिया और कुछ स्थानों पर आगजनी की घटनाएं भी सामने आईं. हालात इतने बिगड़ गए कि एसडीएम की सरकारी गाड़ी पर भी हमला किया गया, जिससे वाहन को नुकसान पहुंचने की जानकारी है. इसी दौरान धरने में बैठे लोगों को हिरासत में लेने की कोशिश कर रही महिला थाना प्रभारी से ग्रामीणों ने कथित तौर पर मारपीट कर दी. घटना में महिला अधिकारी को चोटें आई हैं, जिन्हें तत्काल उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. सूत्रों के मुताबिक उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है. घटना के बाद क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. पुलिस द्वारा घटना में शामिल उपद्रवियों की पहचान की जा रही है और वीडियो फुटेज व चश्मदीदों के बयान के आधार पर कानूनी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है.
