
कोरबा : जिले में 8 माह पूर्व लापता हुई युवती को पुलिस ने ढूंढ निकाला है. जानकारी के अनुसार युवती के प्रेमी ने बताया कि उसने प्रेमिका की हत्या कर दी और शव को दफना दिया. पुलिस ने 24 वर्षीय युवती के शव को कब्र से निकाल लिया है जो 8 माह पूर्व घर से लापता हो गई थी.
कोरबा पुलिस के समक्ष एक ऐसा मामला आया है जो प्रेम प्रसंग और हत्या से जुड़ा हुआ है. जानकारी के अनुसार ढेलवाडीह निवासी गोपाल खड़िया नामक युवक को रिसदी निवासी एक युवती से मोहब्बत हो गई थी. गोपाल ट्रैक्टर चलाने का काम करता था, वह युवती को भगाकर अपने रिश्तेदारों के घर में रखा था. फिर अचानक 1 दिन गोपाल ने युवती को मौत के घाट उतार दिया क्योंकि युवती उस पर शादी के लिए दबाव बना रही थी.
युवती के परिवार जनों ने युवती के लापता होने पर काफी पहले पुलिस को सूचना दे दी थी. पुलिस इस मामले में तलाश कर रही थी इसी बीच पता चला कि गोपाल और उसके बीच में प्रेम संबंध था. और गोपाल ने प्रेमिका को मौत के घाट उतार कर उसे रिसदी के पास ही दफना दिया. सूत्रों के अनुसार गोपाल ने बताया कि उसकी प्रेमिका मौत के बाद भूत बनकर उसे डरा रही है. पुलिस द्वारा सूचना दिए जाने के बाद कार्यपालिक दंडाधिकारी की मौजूदगी में शव की तलाश जारी है.