दर्दनाक सड़क हादसा : दो ट्रकों की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत, दोनों ट्रक चालकों की मौत

जशपुर- जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग-43 पर शनिवार तड़के एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. कोतवाली थाना क्षेत्र के काईकछार में दो ट्रकों की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई. जानकारी के अनुसार, हादसा सुबह के समय उस वक्त हुआ जब दोनों ट्रक विपरीत दिशाओं से आ रहे थे. टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों ट्रक सड़क पर पलट गए. हादसे में दोनों ट्रकों के चालकों की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और गैस कटर की मदद से ट्रकों में फंसे शवों को बाहर निकाला. पुलिस ने मर्ग कायम कर दोनों मृतकों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
