चार दिनों तक बिखरी रहेगी कला – संस्कृति के विविध रंगों की छटा

रायपुर – इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर में 26 से 29 दिसम्बर 2025 तक आयोजित चार दिवसीय 31वें अंतर महाविद्यालयीन युवा महोत्सव ‘‘मड़ई-2025’ का शुभारंभ 31 महाविद्यालयों के लगभग 900 विद्यार्थियों द्वारा सहभागिता से हुआ.
कृषक सभागार में आयोजित मड़ई 2025 की शुरूआत भव्य सांस्कृतिक शोभायात्रा से हुई जिसमें 31 कृषि महाविद्यालयों के विद्यार्थियों ने अपने-अपने जिलों की लोक संस्कृति, लोक पर्व, स्थानीय रीति-रिवाज, तथा अन्य विशेषताओं को प्रदर्शित किया. पारंपरिक परिधानों में सजे इन सांस्कृतिक दलों ने स्थानीय लोक गीतों एवं लोक नृत्यों की अनुपम छटा बिखेरी. इन दलों ने छत्तीसगढ़ के प्रमुख नृत्यों का आकर्षक प्रस्तुतिकरण दिया. शोभा यात्रा के दौरान विभिन्न महाविद्यालयों के विद्यार्थियों ने महिषासुर मर्दन, रामनामी संप्रदाय, राम मंदिर, गौरा-गौरी, गणेश विसर्जन, राऊत नाचा, अर्धनारिश्वर, कर्मा, पंथी, भगौरिया, आदि पर केन्द्रित झांकियों का प्रदर्शन किया. पर्यावरण संरक्षण में हसदेव बचाओ, अरावली बचाओ, भारतीय प्रौद्योगिकी विकास के विषयों पर सार्थक संदेश भी प्रस्तुत किये.

शुभारंभ समारोह में मुख्य अतिथि पद्मश्री अनुज शर्मा, विधायक धरसींवा रहे. उन्होंने कहा कि यह सास्कृतिक आयोजन विद्यार्थी जीवन की मधुर स्मृतियों के रूप में सदैव यादगार रहता है. साथ ही किसी भी विधा का अलग तरीके से प्रदर्शन करने से आपकी एक पहचान कायम होती है. मुझे हर्ष है कि हमारी सांस्कृतिक विरासत को नई पीढ़ी ने आत्मसात कर प्रदर्शन किया है. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कुलपति डॉ. गिरीश चंदेल ने कहा कि मडई 2025 का आयोजन शिक्षा दीक्षा के साथ विद्यार्थियों को प्रतिभा प्रदर्शन एवं व्यक्तित्व विकास का विशिष्ट अवसर प्रदान करता है.
डॉ. संजय शर्मा अधिष्ठाता छात्र कल्याण ने बाताया कि इस वर्ष 31वां सांस्कृतिक आयोजन मड़ई 2025 किया जा रहा है. कृषि छात्रों के उत्साह पूर्वक प्रदर्शन से यह सुनिश्चित है कि छत्तीसगढ़ की संस्कृति सुरक्षित है. इसमें प्रतिभागी विद्यार्थियों के प्रतिभा एवं व्यक्तित्व में निखार आता है जिससे वे भविष्य मे सामाजिक दायित्वों का निर्वहन सफलतापूर्वक कर पाते है. इस अवसर पर डॉ. वी. के. त्रिपाठी संचालक अनुसंधान, डॉ. एस.एस. टूटेजा निदेशक विस्तार, डॉ. आरती गुहे अधिष्ठाता कृषि महाविद्यालय रायपुर, कपिल देव दीपक कुलसचिव एवं अधिष्ठातागण, प्राध्यापकगण उपस्थित थे. शुभारंभ समारोह में पिछले वर्ष के विजेता टीम ने स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया.
चार दिवसीय 26 से 29 दिसम्बर तक चलने वाले अंतर महाविद्यालयीन युवा महोत्सव ‘‘मड़ई-2025’’ में विभिन्न विधाओं की 25 प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा जिसके तहत 27 दिसम्बर को प्रातः 09 बजे से 1ः30 बजे तक एकल अभिनय, तात्कालिक भाषण, ऑन दी स्पॉट पेंटिंग, एकांकी, समूह गायन, कोलाज मेकिंग प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा. दोपहर 03 बजे से मिमिक्री, भाषण, कार्टूनिंग, एकांकी, समूह गायन (भारतीय), लोक एवं आदिवासी नृत्य प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा. 28 दिसम्बर को प्रातः 09 बजे से मूक अभिनय, भाषण, लघु नाटिका, वाद-विवाद, रंगोली, पोस्टर मेकिंग, क्ले मॉडलिंग, डिजिटल फोटोग्राफी, एकांकी, देश भक्ति गीत गायन, पश्चिमी एकल गीत गायन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा. दोपहर 03 बजे से लघु नाटिका, वाद-विवाद, मेहंदी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा. 29 दिसम्बर को प्रातः 09 बजे से लघु नाटिका, तात्कालिक भाषण, लोक एवं आदिवासी नृत्य तथा पाश्चात्य समूह गीत प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा. 29 दिसम्बर को अपरान्ह 04 बजे अंतर महाविद्यालयीन युवा महोत्सव ‘‘मड़ई-2025’’ का समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया जाएगा. शुभारंभ समारोह के अंत में मड़ई 2025 के आयोजन सचिव डॉ. सुनिल नाग ने अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया. इस अवसर पर विभिन्न कृषि महाविद्यालयों के अधिष्ठाता एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.
