भाई के साथ मिलकर काटा था सर

विश्रामपुरी- कोंडागांव जिले के विश्रामपुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चनाभर्री के जंगल में 6 दिसंबर 2025 को मिली सिर कटी लाश की गुत्थी अब पूरी तरह सुलझ गई है. इस मामले में विश्रामपुरी पुलिस को एक बार फिर बड़ी सफलता मिली है. मृतक लछिन्दर पांडे निवासी ग्राम बाड़ागाँव के साथ हुए मामूली विवाद के चलते हत्या के मामले में विश्रामपुरी पुलिस व सायबर सेल की टीम ने 8/12/2025 को मुख्य आरोपी श्यामलाल नेताम को गिरफ्तार कर लिया था. वही उसका छोटा भाई रामू नेताम जो की घटना दिनांक से लगातार फरार चल रहा था. विश्रामपुरी पुलिस द्वारा लगातार उसकी पतासाजी की जा रही थी. उच्चधिकारियों के मार्गदर्शन एवं विश्रामपुरी पुलिस की सतर्कता के परिणामस्वरूप फरार आरोपी रामु नेताम को भी धमतरी जिले के खैरभर्री गांव से गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी से हुई पूछताछ में उसने अपने बड़े भाई श्यामलाल के साथ मिलकर लछिन्दर पांडे की हत्या करना स्वीकार किया है. आरोपी रामू नेताम पिता गंगाराम नेताम उम्र 24 वर्ष निवासी कुररूभाट थाना विश्रामपुरी को विधिवत गिरफ्तार करते हुए माननीय न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है.
दरअसल 06.12.2025 को सूचक कमलेश पटेल ने थाना विश्रामपुरी में आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि चनाभर्री के जंगल में अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है. जिसका सर धड़ से गायब है बदन पर चेकदार फुलशर्ट पहना हुआ है कि रिपोर्ट पर मर्ग क्रं. 65/2025 कायम कर जॉच में लिया गया था. उक्त मामले की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए पुलिस अधीक्षक पंकज चंद्रा (भा.पु.से.) के द्वारा घटना की बारीकी से जांच करने हेतु निर्देश दिया गया था. जिस पर एडिशनल एसपी कौशलेन्द्र देव पटेल के मार्गदर्शन में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी केशकाल अरूण नेताम के नेतृत्व में टीम गठित कर मर्ग जांच प्रारंभ किया गया था. घटनास्थल की बारीकी से छानबीन करने और आसपास गांव के लोगों से पूछताछ करने पर शव के कपड़े के आधार पर मृतक की पहचान बाड़ागांव निवासी लच्छिन्दर पाण्डेय के रूप में हुई थी.
