प्लेसमेंट कैंप का आयोजन 30 दिसम्बर को: स्मार्ट मीटर इंस्टॉलेशन एवं फिल्ड ऑफिसर के 115 पदों पर की जाएगी भर्ती

बलरामपुर- जिला रोजगार अधिकारी ने जानकारी दी है कि श्रमिन टैलेंट एवं स्वतंत्र माइक्रोफिन कंपनी द्वारा स्मार्ट मीटर इंस्टॉलेशन एवं फील्ड ऑफिसर/कलेक्शन ऑफिसर के 115 पद पर भर्ती की जानी है. जिसके लिए जनपद पंचायत बलरामपुर के सभाकक्ष में 30 दिसम्बर को प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया गया है.
रोजगार विभाग के नवीन निर्देशानुसार रोजगार मेला/प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन वर्तमान में अनिवार्यतः ई-रोजगार पोर्टल पर ऑनलाईन मेला/प्लेसमेंट कैम्प क्रिएट कर किया जा रहा है. इसमें अभ्यर्थियों को आवेदन करने के लिए आधार अपडेटेड जीवित रोजगार पंजीयन होना अनिवार्य है. जिन आवेदकों का वर्तमान में जीवित रोजगार पंजीयन नहीं हुआ है, वे ऑनलाईन रोजगार मेला/प्लेसमेंट कैम्प में आवेदन करने हेतु erojgar.cg.gov.in / cg rojgar app के माध्यम से पहले रोजगार पंजीयन करना सुनिश्चित करें, तत्पश्चात मेला/प्लेसमेंट कैम्प हेतु उपलब्ध कराये गए लिंक में जाकर, रोजगार पंजीयन के आधार पर ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं, या प्लेसमेंट कैंप में 30 दिसम्बर 2025 को स्वयं उपस्थित होकर आवेदन कर सकते हैं. इस संबंध में किसी भी प्रकार की समस्या के लिए मोबाइल नंबर 7587720774 पर संपर्क कर सकते हैं. योग्य अभ्यर्थी प्लेसमेंट कैम्प में निर्धारित दिनांक एवं स्थल में सम्पूर्ण दस्तावेज के साथ उपस्थित होकर रोजगार से जुड़ सकते हैं.
