विभिन्न पार्किंग स्थलों से लावरिस हालत में खड़े 32 दोपहिया वाहन बरामद

रायपुर- रायपुर पुलिस ने विभिन्न पार्किंग स्थलों में लावरिस हालत में खड़े 32 वाहनों को बरामद किया गया है. यह कार्रवाई एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट ने की. जानकारी के अनुसार, दोपहिया वाहन चोरी की घटनाओं के मद्देनजर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन व प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट के नेतृत्व में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की एक विशेष टीम का गठन कर चोरी की वाहनों सहित अज्ञात आरोपियों की खोजबीन हेतु लगाया गया है.
टीम के सदस्यों द्वारा रेलवे स्टेशन, बस स्टैण्ड, मेकाहारा अस्पताल, मॉल सहित रायपुर के विभिन्न स्थानों के पार्किंग को चेक करने पर अलग अलग पार्किंग स्थलों में कुल 32 नग दोपहिया वाहनों को चिन्हांकित किया गया. उक्त वाहनों के संबंध में जानकारी प्राप्त करने पर ज्ञात हुआ कि दोपहिया वाहन लंबे समय से खड़े है. जिस पर एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम द्वारा 32 नग दोपहिया वाहनं को बरामद किया गया है. लावारिस हालत में जप्त वाहनों की जानकारी हेतु कार्यालय एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट गंज परिसर रायपुर तथा मोबाईल नंबर 9893425568 में संपर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते है.
