ठाकुर प्यारेलाल सिंह की 134 वीं जयंती पर बेमेतरा के नवीन शाखा भवन एवं 6 एटीएम शाखा का हुआ लोकार्पण

दुर्ग- सहकारिता पुरुष ठाकुर प्यारेलाल सिंह जी के 134 वीं जयंती के शुभ अवसर पर जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्या.दुर्ग के अंतर्गत बेमेतरा जिला मुख्यालय नवीन शाखा भवन एवं बैंक के 6 एटीएम शाखा बदनारा, खर्रा, हसदा, केहका, सल्धा एवं धनौली का लोकार्पण हुआ.
कार्यक्रम में दीपेश साहू विधायक बेमेतरा, ईश्वर साहू विधायक साजा, प्रीतपाल बेलचंदन अध्यक्ष जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्या.दुर्ग, नरेश यदु उपाध्यक्ष जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्या.दुर्ग, विजय सिन्हा अध्यक्ष नगर पालिका बेमेतरा, प्रहलाद रजक अध्यक्ष छ.ग. रजककार विकास बोर्ड, अवधेश चंदेल पूर्व विधायक बेमेतरा, हेमा दिवाकर अध्यक्ष जनपद पंचायत बेमेतरा, संध्या परगनिहा प्रदेश मंत्री भाजपा, अजय साहू अध्यक्ष जिला भाजपा बेमेतरा, संजीव तिवारी अध्यक्ष समिति प्राधिकृत संघ, शिवकुमार चन्द्राकर प्रदेश संयोजक आर्थिक प्रकोष्ठ, रमाकांत द्विवेदी पूर्व संचालक व्यापारिक प्रकोष्ठ अतिथि के रूप सम्मिलित हुए.
बैंक के नवनियुक्त अध्यक्ष प्रीतपाल बेलचंदन ने अपने उद्धबोधन में सहकारिता एवं उसके विकास पर प्रकाश डाला उन्होंने सहकारिता के क्षेत्र में कृषकों एवं आम लोगों को जोड़कर उनके समाजिक विकास मेें कार्य करने का आहवाहन किया उन्होंने सहकारिता पुरूष ठाकुर प्यारेलाल के जीवन पर प्रकाश डाला.
बेमेतरा विधायक दीपेश साहू ने अपने उदबोधन के नवीन शाखा के लोकार्पण पर आमजन को बधाई दिया. साजा विधायक ईश्वर साहू ने सहकारिता के क्षेत्र में शासन द्वारा किये जा रहे कार्यों का उल्लेख किया.
कार्यक्रम को विजय सिन्हा अध्यक्ष नगर पालिका, पूर्व विधायक अवधेश चंदेल, प्रहलाद रजक छ.ग. रजककार विकास बोर्ड, एवं नरेश यदु ने भी सभा को संबोधित किया. अतिथियों के द्वारा बैंक परिसर में वृक्षारोपण का कार्य किया गया.
बैंक प्रतिवेदन का वाचन बैंक के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, हृदेश शर्मा ने किया. बैंक के अधिकारियों द्वारा अतिथियों को स्मृति चिन्ह, शाल एवं श्रीफल देकर सम्मान किया गया. कार्यक्रम में अधीक्षक के.के. नायक, नोडल अधिकारी राजेन्द्र कुमार वारे, शाखा प्रबंधक राम जी खाण्डे, एस.के. जांगडे़,एवं बैंक के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे. कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन संजीव तिवारी के द्वारा किया गया. कार्यक्रम का संचालन पर्यवेक्षक अरविंद सिंह वर्मा द्वारा किया गया.
