बंद बोरे में मिली अज्ञात महिला की लाश, इलाके में फैली सनसनी

दुर्ग- भिलाई में चंद्रा मौर्या अंडरब्रिज के पास शनिवार सुबह बोरी में बंद एक अज्ञात महिला का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. सुबह अंडरब्रिज से गुजर रहे लोगों ने बोरी से बाहर लटकता हुआ एक हाथ देखा. संदेह होने पर तत्काल इसकी सूचना डायल 112 को दी गई. सूचना पर सुपेला थाना पुलिस, डॉग स्क्वायड टीम और फॉरेंसिक जांच की टीमें मौके पर पहुंची. शव को 3-4 दिन पुराना बताया जा रहा है. शुरूआती जांच में पुलिस को आशंका है कि महिला की हत्या के बाद शव को ठिकाने लगाने यहां बोरे में बंद कर नाले में फेंका गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है, वहीं घटना स्थल और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं.
