कोरबा में तीन लोगों की मर्डर: एक ही कमरे में संदिग्ध हालत में मिली लाश, क्षेत्र में फैली सनसनी

कोरबा में बुधवार देर रात हुए दिल दहला देने वाले ट्रिपल मर्डर से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला गई है. स्क्रैप व्यवसाय से जुड़े अशरफ मेमन सहित तीन लोगों की उनके कबाड़ यार्ड में लाश मिलने की घटना सामने आई है. बताया जा रहा है कि मृतकों में अशरफ मेमन कोरबा निवासी, सुरेश साहू पिता बलदेव साहू तुलसी नगर निवासी, नीतीश कुमार दुर्गा निवासी हैं. तीनों की लाश एक ही कमरे में संदिग्ध हालत में मिली है.
जानकारी के मुताबिक यह घटना कोरबा शहर के निकट उरगा थाना के कुदरीपारा में मृतक अशरफ के स्क्रैप यार्ड की बताई जा रही है. चर्चा यह भी है कि रात को वहां 8-10 लोग एकत्रित हुए थे. कुछ तंत्र-मंत्र चल रहा था, इस दौरान आपस में ही कुछ विवाद हुआ और इस दौरान तीन लोगों की हत्या कर दी गई. पुलिस की प्राथमिक जांच में तीनों लोगों की गला घोंटकर हत्या किये जाने की बात सामने आ रही है. वहीं घटना की जानकारी के बाद पुलिस ने 3 संदिग्धों को हिरासत में लिया है. हत्या की वजह क्या है फिलहाल इसका खुलासा नही हो सका है. पुलिस मामले की जांच कर इस वारदात में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है.
