महिला की हत्या कर शव को जलाया, पुरई नहर के पास शव जली अवस्था में बरामद, जांच में जुटी पुलिस

दुर्ग- जिले में एक महिला की हत्या का मामला सामने आया है. अज्ञात महिला का शव उतई थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पुरई नहर नाली के पास जली अवस्था में बरामद हुआ है. जानकारी के अनुसार पुरई गांव के नहर के किनारे खुले मैदान में महिला को मारकर जला दिया गया. सुबह ग्रामीणों की नजर पड़ी तो पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस को खबर मिलते ही मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. उतई थाना प्रभारी महेश ध्रुव ने बताया कि सोमवार की सुबह लगभग 7:30 बजे पुलिस को सूचना मिली कि पुरई में नहर किनारे खुले मैदान पर जली अवस्था में शव है. सूचना के बाद पुलिस की टीम मौके पर रवाना हुई. शुरुआती जांच में पाया गया है कि महिला की हत्या के बाद शव को पैरावट की मदद से जलाया गया है. फरसा नुमा हथियार से महिला को मारा गया है. थाना प्रभारी ने बताया कि फिलहाल महिला की शिनाख्त नहीं हो पाई है. फिलहाल जांच की जा रही है. पुलिस इस अंधे कत्ल की गुत्थी को सुलझाने के लिए आसपास के क्षेत्रों में पूछताछ शुरू कर दी है. वहीं युवती की पहचान की कोशिश की जा रही है.
