आरपीएफ जवान ने ड्यूटी के दौरान अपने साथी पर चलाई गोली, मौके पर ही मौत

रायगढ़ – आज सुबह बड़ा हादसा हो गया. आरपीएफ जवान ने ड्यूटी के दौरान अपने साथी प्रधान आरक्षक पर गोली चलाकर उसकी हत्या कर दी. इस घटना के बाद रेलवे स्टेशन परिसर में सनसनी फैल गई है. मिली जानकारी के अनुसार, रायगढ़ रेलवे स्टेशन में आज सुबह 4 बजे के आसपास आरपीएफ पोस्ट के भीतर किसी बात को लेकर हुए विवाद के बाद प्रधान आरक्षक एस लादेर निवासी जांजगीर ने अपने ही साथी पीके मिश्रा निवासी रीवा के सिर पर अपनी सर्विस 9 एमएम पिस्टल से 4 राउंड सिर पर गोली चलाकर हत्या कर दी. अचानक रेलवे स्टेशन में गोली चलने की आवाज से यहां मौजूद लोगों में दहशत का माहौल निर्मित हो गया था. जानकारी के मुताबिक दोनों के बीच वर्तमान राजनीति को लेकर बहस शुरू हुई और यह घटना घटित हो गई. आरोपी प्रधान आरक्षक एस लदेर को साथी जवानों ने ही हिरासत में ले लिया. बहरहाल गोली कांड के बाद आरपीएफ पोस्ट को सील कर दिया गया है.
मृतक प्रधान आरक्षक पीके मिश्रा मध्यप्रदेश के रीवा के निवासी थे. उनके परिवार में एक बेटा है जो हैदराबाद में रहता है. आरोपी प्रधान आरक्षक लदेर छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले का रहने वाला है. उसके तीन बच्चे बताए गए हैं, जो जांजगीर के भाटापारा में रहते हैं. दोनों ही 2001 बैच के आरपीएफ कर्मचारी थे.
