कार्यालय क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी ने जारी किया आदेश

भिलाई- दुर्ग ग्रामीण युवा कांग्रेसियों की मेहनत आखिरकार 21 दिनों बाद रंग लाई है. बकायदा RTO कार्यालय द्वारा कार्यालय के बाहर दिवाल पर दलालो से सावधान रहें पोस्टर लगाया गया है. युवा कांग्रेस महासचिव दीपांकर साहू और कांग्रेसियों द्वारा तीन सूत्रीय मांगों को लेकर 6 नवंबर 2025 से अनिश्चितकालिन हड़ताल पर थे. युवा कांग्रेसियों द्वारा प्रतिदिन अलग-अलग प्रकार से जिला आरटीओ कार्यालय के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे. महासचिव दीपांकर साहू ने ड्राइविंग लाइसेंस के नाम पर अवैध वसूली और क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी के संरक्षण व मिलीभगत की शिकायत कलेक्टर से की थी. महासचिव ने कहा कि अगर पुन: दलाली शुरू होता है तो युवा कांग्रेसियों द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा.
50 से अधिक दलालों पर होगी कार्रवाई, आदेश जारी
जिला आरटीओ कार्यालय के सामने 50 से अधिक ड्राइविंग लाइसेंस के नाम पर अधिक पैसे लेने वाले दललों पर अब कार्रवाई की जाएगी. नगर पालिक निगम दुर्ग आयुक्त को कार्यालय क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी दुर्ग द्वारा कार्रवाई का आदेश किया है. जारी आदेश के अनुसार, दीपांकर साहू जिला युवा कांग्रेस महासचिव दुर्ग द्वारा जिलाधीश महोदय, दुर्ग को ज्ञापन प्रस्तुत किया गया है. उक्त ज्ञापन अनुसार आर.टी.ओ. कार्यालय के सामने अभि-भी 50 से अधिक ठेले दलालो के हैं जो खुले आम दलाली कर ड्राईविंग लाईसेंस का डेढ़ से दो गुना तक अतिरिक्त पैसा वसूल किया जाता है जिसमें क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी के संरक्षण व मिली भगत करके आम जनता के जेब में सीधे डाका डाल रहे है और ड्राईविंग लाईसेंस के नाम से अवैध वसूली किया जा रहा है.
अनिल देशमुख, सूरज पारधी, अजय वर्मा, राहुल साहू, हर्ष साहू, दानेश्वर देशमुख, पंकज निर्मलकर, गौरव देशमुख, दीपक निर्मलकर समेत कई युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अनिश्चितकालिन धरना प्रदर्शन में उपस्थित रहे.
युवा कांग्रेसियों की तीन सूत्रीय मांगें
- RTO कार्यालय में ड्राइविंग लाइसेंस निर्माण के आड़ में करोड़ों के अवैध वसूली करने वाले प्रमुख अधिकारियों के विरूद्ध कार्रवाई.
- ड्राइविंग लाइसेंस टेस्टिंग के दौरान CCTV कैमरा चालू किया जाए जिससे की अपात्र और अयोग्य व्यक्ति को लाइसेंस जारी न हो.
- दुर्ग RTO में तत्काल प्रभाव से सभी प्रकार की दलाली बंद की जाए.
